16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव ने BSP छोड़ सपा में शामिल हुए मुस्तफा सिद्दीकी को फूलपुर से बनाया प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने मुर्तजा सिद्दीकी को फूलपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि इस सीट से प्रत्याशी बनाए गए मुर्तजा सिद्दीकी कुछ माह पहले ही बसपा को छोड़कर सपा में शामिल हुए थे.

Prayagraj News. समाजवादी पार्टी ने मुर्तजा सिद्दीकी को फूलपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. फूलपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए मुर्तजा सिद्दीकी कुछ माह पहले ही बसपा को छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. उन्हें अखिलेश यादव ने स्वयं पार्टी ज्वाइन कराई थी. सपा ने गुरुवार को 56 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

मुर्तजा सिद्धिकी ने 2654 से जीता था चुनाव

गौरतलब है कि मुर्तजा सिद्दीकी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर प्रतापपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था और 2654 के अंतर से अपना दल के करन सिंह पटेल को पटकनी देते हुए चुनाव जीत लिया था. मुर्तजा सिद्धिकी को 668005 मत मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर करन सिंह को 64151 मत मिले थे. सपा की विजमा यादव 516445 मत के साथ तीसरे नंबर पर रह गई थी. वहीं सपा ने अब 2022 के विधानसभा चुनाव में फूलपुर विधानसभा से मुर्तजा सिद्धिकी को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने यहां से रामतोलन यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.

फूलपुर विधानसभा सीट के मतदाताओं का समीकरण

फूलपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 406028 है. जिनमें पुरुष 222447 और महिला 183517 है. वहीं थर्ड जेंडर की बात करे तो 64 मतदाता है. जातिगत समीकरण देखें तो अनसूचित जातीय लगभग, 75 हजार, यादव 60 हजार, पटेल 60 हजार, ब्राह्मण 55 हजार, मुस्लिम 50 हजार, निषाद 22 हजार, वैश्य 16 हजार, अन्य जाति 35 हजार, क्षत्रीय 15 हजार मतदाता है. ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी यह देखने वाली बात होगी.

Also Read: UP Election 2022: सपा का गठबंधन दलों से सीटों का पूरा हुआ बंटवारा, अखिलेश ने BJP के प्रचार पर उठाए सवाल

रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें