Loading election data...

अखिलेश यादव का तंज- बोतलबंद वाले मंत्री ने कोरोना संकट में बिकवाई शराब, जनता इनको करेगी साफ

मैनपुरी के भोगांव विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जन समर्थन के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी नेता झूठे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 5:55 PM

मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की भोगांव विधानसभा से सपा के प्रत्याशी आलोक शाक्य के लिए जन समर्थन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के सबसे बड़े और छोटे नेताओं को झूठा नेता बताया. उन्होंने आवारा पशुओं के मुद्दे पर भी जमकर निशाना साधा. वहीं मैनपुरी में नवोदय स्कूल में बेटी के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया और बीजेपी पर इस मामले में आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी नेता झूठे हैं. बीजेपी के छोटे नेता छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि इसी सरकार की वजह से किसानों ने 1 साल तक आंदोलन किया. इस आंदोलन में करीब 750 किसान शहीद हो गए. इस बार बीजेपी के लोग अगर 700 बार कान पकड़कर उठक बैठक भी लगाएंगे, तब भी इनको माफ नहीं करेंगे.

वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के गर्मी निकालने वाले बयान पर कहा कि जो हमारी गर्मी निकालने की बात करते हैं, इस बार यूपी का नौजवान उनकी भाप निकाल देगा. उन्होंने कहा कि मैनपुरी में बीजेपी के मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री हमारे साथ जनसमर्थन को देखकर सुन्न पड़ गए हैं. इन्होंने रोजगार के लिए कुछ नहीं किया हमारी सरकार आएगी, तो फौज में भर्ती और पुलिस में भर्ती निकालेगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मैनपुरी में लोगों को टेबलेट नहीं बांटे. जिन लोगों को स्मार्टफोन तक चलाना नहीं आता, वह युवाओं को टेबलेट और लैपटॉप कैसे बाटेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा की सरकार में आवारा पशु किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं. किसान रातभर बैठकर अपनी फसलों की रखवाली कर रहा है. बाबा अपने प्रिय जानवर सांड को भी नहीं पकड़ पाए वह भी रोड पर घूम रहे हैं.

मैनपुरी में नवोदय स्कूल में बेटी के साथ जो अन्याय हुआ. सिर्फ समाजवादियों ने ही उसकी लड़ाई लड़ी है. वहीं बीजेपी सरकार इस अन्याय में शामिल आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है. लखीमपुर खीरी में भी बीजेपी के मंत्री के बेटे ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. उसे भी जमानत दे दी है. लेकिन वह सिर्फ कोर्ट से बरी हुआ है, जनता ने अभी से जमानत नहीं दी है.

उन्होंने जनता से समर्थन मांगा और कहा कि इस बार आप बीजेपी को माफ नहीं साफ कर देना. वहीं उन्होंने मैनपुरी से भाजपा के आबकारी मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि इनका विभाग बोतलबंद वाला विभाग है. यह कैसे मंत्री हैं, जब कोरोना महामारी में स्कूल कॉलेज और सभी व्यवसाय बंद थे, लोग घरों में थे. ऐसे में यह लोग शराब बिकवा रहे थे.

राघवेंद्र सिंह गहलोत

Next Article

Exit mobile version