केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर चढ़ा सियासी पारा, अखिलेश ने सरकार को घेरा, जितेंद्रानंद सरस्वती बचाव में उतरे

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में लिखा था- ‘अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है.’ डिप्टी सीएम के ट्वीट के बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2021 7:36 AM

Mathura Tension: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या, काशी, मथुरा वाले बयान पर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इस पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है तो दूसरी तरफ अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने सफाई दी है. दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में लिखा था- अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है. डिप्टी सीएम के ट्वीट के बाद यूपी का सियासी पारा चढ़ गया.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि- बीजेपी का एजेंडा है गरीबों को लूटना और अमीरों की जेब भरना. रथ यात्रा और नया चुनावी मंत्र बीजेपी की मदद नहीं करने वाले हैं. प्रदेश के आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को किसी भी नारे या मंत्र से मदद नहीं मिलेगी.

केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट पर वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और कृष्णजन्मभूमि को लेकर के डिप्टी सीएम बयानों को अन्य परिपेक्ष्य में नहीं देखना चाहिए. अखिल भारतीय संत समिति, विश्व हिंदू परिषद के प्रथम प्रस्ताव में अयोध्या- काशी-मथुरा का जिक्र था. स्वाभाविक है कि एक संकल्प पूरा हुए बिना दूसरा संकल्प हम नहीं उठाते हैं. उन्होंने जिक्र किया कि अयोध्या-काशी-मथुरा में अयोध्याजी का संकल्प पूरा हो गया है. अब काशी और मथुरा की बारी है तो इसमें कैसा आश्चर्य करना है? यह सनातन हिंदू धर्मावलंबियों का, रामभक्तों का संकल्प है. अयोध्या-मथुरा-काशी का संकल्प हमारे रक्त में बह रहा है.

(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)

Also Read: चुनावी साल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नारा- ‘अयोध्या-काशी में जारी है, मथुरा की तैयारी है’

Next Article

Exit mobile version