14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव को याद आया बरेली के विधायक का ध्वस्त पेट्रोल पंप, 16 दिन बाद बनाई 12 सदस्यीय कमेटी

शिवपाल सिंह यादव एम-वाई (मुस्लिम-यादव) फैक्टर पर काम करने में जुटे हैं. उनके इसी कदम से परेशान सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 16 दिन बाद सपा के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के रामपुर रोड के परसाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप को ध्वस्त पेट्रोल पंप की याद आई है.

Bareilly News: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की सियासी गतिविधियों से जहां यूपी में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं, तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मजबूरी में सियासी रणनीति बदलने को मजबूर कर दिया है. प्रसपा प्रमुख एवं उनके चाचा ने एक दिन पहले मोहम्मद आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात कर अपने बड़े भाई एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव पर बड़ा आरोप लगाया था. उनका कहना था कि, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की वजह से मोहम्मद आजम खान जेल में बंद हैं.

शिवपाल सिंह यादव एम-वाई (मुस्लिम-यादव) फैक्टर पर काम करने में जुटे हैं. उनके इसी कदम से परेशान सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 16 दिन बाद सपा के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के रामपुर रोड के परसाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप को ध्वस्त पेट्रोल पंप की याद आई है. पेट्रोल पंप की जांच को सपा प्रमुख के निर्देश पर 12 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी 26 अप्रैल को पेट्रोल पंप पर जांच पड़ताल कर डीएम से मुलाकात करेगी. इसके बाद जांच रिपोर्ट सपा कार्यालय पर दी जाएगी.

Undefined
अखिलेश यादव को याद आया बरेली के विधायक का ध्वस्त पेट्रोल पंप, 16 दिन बाद बनाई 12 सदस्यीय कमेटी 2
Also Read: Bareilly News: बरेली के सपा विधायक शहजिल इस्लाम को कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत अर्जी खारिज यह है 12 सदस्यीय कमेटी

सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 23 अप्रैल को 12 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इसमें नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद संजय लाठर, पूर्व मंत्री एवं बदायूं के जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक कमाल अख्तर, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सदस्य एवं एमएलसी राजपाल सिंह, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व मेयर डॉ.आईएस तोमर,पूर्व विधायक सुल्तान बेग, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी को रखा गया है.

Also Read: Bareilly News: बरेली के सपा विधायक शहजिल इस्लाम के भाई की पत्नी ने हिजाब को लेकर की FIR, जानें मामला… सात अप्रैल को ध्वस्त हुआ था पेट्रोल पंप

सपा विधायक शहजिल इस्लाम का रामपुर रोड के परसाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप सात अप्रैल को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने बिना नक्शा पास कराये निर्माण की बात पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था. इससे पहले बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका था. इस मामले में विधायक ने जिला जज से अग्रिम जमानत को अर्जी दाखिल की थी. मगर, यह अर्जी जज ने खारिज कर दी है.

प्रसपा महासचिव के नाम पर चर्चा

सपा की 12 सदस्यीय कमेटी में सपा के पूर्व राज्यसभा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव का भी नाम हैं. वह प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं. वीरपाल सिंह यादव सपा में दोबारा शामिल नहीं हुए हैं. इसके साथ ही प्रसपा भी नहीं छोड़ी है. हालांकि, उनकी कुछ दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात काफी लंबी थी. मगर, कमेटी में नाम होने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

एक मई को दिया था बयान

सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना की ओर से एक अप्रैल को आयोजित सम्मान समारोह में विवादित बयान दिया था. हालांकि, सपा विधायक ने बयान का वीडियो एडिट करने की बात कही थी. मगर, इसके बाद हिन्दू युवा वाहिनी के नेता की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही पेट्रोल पंप को ध्वस्त किया गया था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें