13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी प्रसाद मौर्य पर बीजेपी प्रत्याशी की शह पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया- अखिलेश यादव

UP Chunav 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है. सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को जीरो कर के देंगे.

UP Vidhan Sabha Chunav 2022, Kushinagar News: कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके काफिले पर मंगलवार को हमला किया गया. भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए वह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को जीरो कर के देंगे- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, स्वामी प्रसाद मौर्या पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है. उन्होंने कहा कि यह हमला सपा गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गये हमले के समान है. सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को जीरो कर के देंगे. इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है.

Also Read: UP Election 2022: राजा भैया और अखिलेश यादव में छिड़ी जंग, चुनाव की लड़ाई अब सोशल मीडिया पर आयी
बीजेपी ने लोकतंत्र को बनाया मजाक- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र को मजाक बना दिया है. वह विपक्ष के प्रति साजिशें कर रही है. फाजिल नगर से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य का गोड़रिया में मंगलवार को रोड-शो था. इस मौके पर सुनियोजित तरीके से भाजपा के गुंडों द्वारा उनके काफिले पर कातिलाना हमला किया जाना घोर निंदनीय है. भाजपा और उसके समर्थक अपनी करारी हार देखकर बौखलाहट में होश खोकर हमलावर हो रहे हैं.

Also Read: सरकारी अधिकारी पर EVM स्ट्रांग रूम में घुसने के प्रयास का आरोप, अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों को किया अलर्ट
बीजेपी के गुंडों ने अपनी ही सांसद पर किया हमला- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि फोन पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि उन पर भाजपा द्वारा जानलेवा हमला जानबूझकर कराया गया है. भाजपा सरकार का यह दावा खोखला है कि उत्तर प्रदेश गुण्डामाफिया मुक्त है, जबकि वास्तविकता यह है कि भाजपाई गुण्डों ने अपनी ही सांसद संघमित्रा मौर्या पर भी जानलेवा हमला किया है.

कुंडा में सपा प्रत्याशी पर राज भैया के समर्थकों ने किया था हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इसी तरह पिछले दिनों प्रतापगढ़ जनपद की कुण्डा विधानसभा क्षेत्र में जनसत्ता दल के प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के दबंग समर्थकों द्वारा सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला किया गया था. उस हमले में भी कई समाजवादी कार्यकर्ता और समर्थक घायल हुए थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.

हमले में कई सपा कार्यकर्ता घायल- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य पर गोड़रिया में रोड-शो के दौरान भाजपा के प्रत्याशी की शह पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, जिसमें बड़ी तादाद में कार्यकर्ता घायल हो गए. सपा के समर्थकों की रोड-शो में शामिल सैकड़ों गाड़ियां तोड़ दी गई. स्वामी प्रसाद मौर्य रोड-शो में एक दूसरी गाड़ी में सवार थे और रोड-शो में आगे निकल गए थे, लेकिन उनकी निजी कार पर जानबूझकर हमला हुआ और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. भाजपा के इस हमले के खिलाफ वे गोड़रिया में पडरौना तमकुहीराज रोड पर धरने पर बैठ गए.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हमला- स्वामी प्रसाद मौर्य

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने घटना को लेकर कहा, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमारे काफिले पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया है. कई समर्थकों को गंभीर चोटें आई हैं. मेरे ड्राइवर का कान फट गया है. गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है.

Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला, बेटी और BJP सांसद संघमित्रा भी नाराज
मामले की हो निष्पक्ष जांच- स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए. वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गोरड़िया में पडरौना तमकुही मार्ग पर धरना देने लगे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे.

Also Read: UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य को कार्यकर्ताओं ने पीटा? वीडियो वायरल, सामने आया चौंकाने वाला सच
संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं

पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले की सूचना मिलते ही उनकी बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं. पिता के काफिले की हालत को देखने के बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया के सामने रोष जताते हुए कहा कि शांति और खुशहाली का संदेश देने वाली बीजेपी की ओर से किए गए इस हमले के पीछे जिसका भी हाथ है, वह गलत है.

स्वामी प्रसाद मौर्य को जिताएं- संघमित्रा मौर्य

संघमित्रा मौर्य ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘आज मैं खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता तीन मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी. स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवाएं.

Also Read: बदायूं की बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने फेसबुक पर लिखी दर्द भरी पोस्ट, पिता को बताया अभिमान और हीरो
मुझे भी घेरा गया- संघमित्रा मौर्य

बीजेपी सांसद ने अपनी बात रखते हुए मीडिया से यह भी कहा, ‘इतना ही नहीं जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिताजी पर हमला हुआ तो मैं आ रही थी तो पीछे बाजार में हमें भी घेरा गया और जब वहां पर पुलिस पहुंची है तो 5 गाड़ियों की फोर्स हमें लेकर बचाकर आई है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें