Bareilly News: अखिलेश यादव 18 को आएंगे पीलीभीत, 19 को पूरनपुर-बीसलपुर में सीएम योगी की होगी जनसभा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 को पीलीभीत आएंगे. जहां वे डॉ. शैलेंद्र गंगवार के पक्ष में जनसभा करेंगे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ पीलीभीत की पूरनपुर और बीसलपुर में जनसभा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 5:39 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 21 विधानसभा सीट पर 14 फरवरी को मतदान हो चुका है, लेकिन बरेली मंडल के पीलीभीत की चार विधानसभा सीट पर चौथे चरण में यानी 23 फरवरी को मतदान होना है. जिसके चलते सभी सियासी पार्टियों के नेताओं ने पीलीभीत में डेरा डाल दिया है. यहां बरेली के प्रमुख नेताओं को भी चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है.

पीलीभीत के शहर विधानसभा सीट पर सपा ने डॉक्टर शैलेंद्र गंगवार पर दांव लगाया है. यहां से सपा के पूर्व विधायक मरहूम (स्वर्गीय) रियाज अहमद के पुत्र डॉ. शाने अली बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा से विधायक संजय सिंह गंगवार मैदान में हैं. जिसके चलते पीलीभीत सदर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

पीलीभीत सदर सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 फरवरी डॉ. शैलेंद्र गंगवार के पक्ष में जनसभा करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ पीलीभीत की पूरनपुर और बीसलपुर में जनसभा करेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: बरेली कैंट विधानसभा सीट में जानिए कैसा रहा मतदान और क्या रहा वोटिंग प्रतिशत

पूरनपुर विधानसभा में भाजपा के विधायक बाबूराम चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं बीसलपुर में भाजपा विधायक रामशरण वर्मा के पुत्र विवेक वर्मा को टिकट दिया है. दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम योगी जनसभा करेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 20 फरवरी को पीलीभीत सदर सीट पर जनसभा करेंगे.

Also Read: UP Election 2022: बरेली में वोटिंग के लिए गजब का जुनून ! कनाडा और सऊदी अरब से आकर लोगों ने किया मतदान

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version