‘सूर्यवंशी’ से लेकर ‘पृथ्वीराज’ तक, अक्षय कुमार की इन 7 फिल्मों पर लटकी कोरोना की तलवार
akshay kumar 7 films affected due to coronavirus with sooryavanshi bachchan pandey: कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. भारत सरकार ने भी विदेशी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है और सभी स्कूल कॉलेज को बंद रखा गया है. सिनेमाघर भी बंद है सभी फिल्मों और टीवी की शूटिंग भी कैंसल कर दी गई है. वैसे तो लॉकडाउन ने कई सितारों को प्रभावित किया है. लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kuamar) पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरा देश जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. भारत सरकार ने भी विदेशी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है और सभी स्कूल कॉलेज को बंद रखा गया है. सिनेमाघर भी बंद है सभी फिल्मों और टीवी की शूटिंग भी कैंसल कर दी गई है. वैसे तो लॉकडाउन ने कई सितारों को प्रभावित किया है. लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है.
रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार की इस समय सात फिल्में पाइपलाइन में है. अक्षय एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. दर्शक उनकी फिल्मों को बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिलहाल सबकुछ थम गया है.
‘सूर्यवंशी’
रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोनो वायरस के प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. हालांकि, सिनेमाघरों के खुलने के बाद यह उनकी पहली कुछ प्रमुख फिल्मों में से एक होगी.
‘लक्ष्मी बॉम्ब’
कियारा आडवाणी के साथ अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ इस साल ईद पर स्क्रीन हिट करने के लिए सेट की गई थी. अब, निर्माता फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने जा रहे हैं. खबरें हैं कि लक्ष्मी बॉम्ब डिज्नी+हॉस्टस्टार (Disney+Hotstar) पर जून में रिलीज हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और ऐसे में फिल्म की टीम इसे पूरा करने के लिए वर्क फ्रॉम होम फॉर्मेट पर काम भी कर रही है. बता दें कि अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ तमिल हॉरर-कॉमेडी मुनि 2: कंचना की रीमेक है. फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स के रूप में हैं, जिसके पास एक ट्रांसजेंडर भूत है.
Navratri is about bowing to the inner goddess and celebrating your limitless strength.On this auspicious occasion,I am sharing with you my look as Laxmmi.A character I am both excited and nervous about… but then life begins at the end of our comfort zone…isn’t it? #LaxmmiBomb pic.twitter.com/TmL9U1OXdk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 3, 2019
‘पृथ्वीराज’
अभिनेता की पीरियोडिक ड्रामा ‘पृथ्वीराज’ इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली थी, अब इसकी रिलीज डेट को अनिश्चित काल के लिए धकेल दिया गया है. इस फिल्म में मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बन रही पृथ्वीराज चौहान को यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस करेगा.
Here's to auspicious beginnings 🙏 Stepping into the world of #Prithviraj. In theatres #Diwali2020!
Need your love and best wishes as always. @ManushiChhillar #DrChandraprakashDwivedi @yrf pic.twitter.com/w3KQh4NhPe— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 15, 2019
‘अतरंगी रे’
अक्षय कुमार को अप्रैल में आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू करनी थी, हालांकि, फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सारा अली खान और साउथ फेम धनुष अहम किरदार में नजर आयेंगे. ‘अतरंगी रे’ का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और इसे प्रोड्यूस अक्षय कुमार और भूषण कुमार मिलकर करेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार, सारा इस फिल्म में डबल रोल निभायेंगी और अक्षय और धनुष के किरदारों के साथ दो अलग-अलग युगों में रोमांस करती नजर आयेंगी.
Also Read: अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के अलावा ये बड़ी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर हो सकती है रिलीज!
‘बेल बॉटम’
स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बेल बॉटम’ को विदेशों में विभिन्न स्थानों पर शूट करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन वर्तमान स्थिति के कारण सभी योजनाओं को रद्द कर दिया गया है और फिल्म को अगले साल के लिए टाल दिया गया है. पिछले दिनों खिलाड़ी कुमार ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें वो रेट्रो लुक में दिखाई दिए थे. वह बेल बॉटम स्टाइल की पैंट पहनकर चश्मा लगाए नजर आए थे.
बच्चन पांडे
हाउसफुल 4 के बाद एक बार फिर से अक्षय और कृति सैनन की जोड़ी साथ नजर आनेवाली है. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने में अब वक्त लगेगा. इस फिल्म के मेकर्स मार्च के आसपास ही इसकी शूटिंग लोकेशंस की तलाश करने वाले थे.
Anytime @aamir_khan , we’re all friends here 🙃 Presenting – new look, new release date. Coming on 22nd January, 2021. In and as #BachchanPandey! #SajidNadiadwala @farhad_samji @kritisanon https://t.co/Y75p0bQmaF pic.twitter.com/orZPR6NZYM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 27, 2020
एकता कपूर की फिल्म
अक्षय कुमार ने हाल ही में एक नई फिल्म के लिए एकता कपूर से हाथ मिलाया था. बताया जा रहा है कि यह तेलुगू में बनी एक एक्शन-कॉमेडी हिट फिल्म का रीमेक होगी. हालांकि अब लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू होने में देरी होगी. फिल्म की शूटिंग इस दिसंबर के महीने में शुरु होने वाली थी.