14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज प्रथा को प्रमोट कर रहा अक्षय कुमार का ये ऐड! नितिन गडकरी के ट्वीट को लेकर हो रहा हंगामा, VIDEO

अक्षय कुमार अभिनीत विज्ञापन को लेकर विवाद हो रहा है. इस रोड सेफ्टी ऐड को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसे शेयर करते ही यूजर्स इसपर तरह-तरह के कमेंट करने लगे.

Akshay Kumar: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शेयर किये गयए एक पोस्ट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार नजर आ रहे है. कार में 6 एयरबैग लगाने पर जोर देने वाले इस वीडियो को लोग दहेज प्रथा से जोड़कर देख रहे है. यूजर्स पोस्ट पर अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे है.

नितिन गडकरी का पोस्ट

दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया ने एक ऐड बनाया है, जिसमें लोगों को कार में 6 एयरबैग लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस पोस्ट को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर पर शेयर कर लिखा, 6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं.


जानें क्या है वीडियो में

वीडियो की बात करें तो इसमें दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बेटी की विदाई कर रहा है. अक्षय कुमार इसमें पुलिस ऑफिसर के रोल में दिख रहे है. वो रोते हुए दुल्हन के पिता से कहते है कि, ‘ॉऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही ना. जिसके बाद पिता गाड़ी के बारे में उन्हें बताता है इसमें बहुत सारी सुविधाएं है. इसपर एक्टर कहते है कि, लेकिन 6 एयरबैग तो नहीं है ना. इसके बाद कार बदलकर दूसरी कार आ जाती है.

Also Read: The Kapil Sharma Show: तो इस वजह से अक्षय कुमार की फिल्में हो रही फ्लॉप? एक्टर ने शो पर किया बड़ा खुलासा
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट

इस वीडियो पर ट्विटर यूजर्स सवाल खड़ा कर रहे है. साथ ही इसके कंटेंट को लेकर कमेंट कर रहे है. वहीं, इसे लेकर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, यह एक प्रॉब्लमेटिक ऐड है. ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार इस विज्ञापन के माध्यम से कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने या दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है?

यह विज्ञापन टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री की इस महीने की शुरुआत में कार हादसे में हुई मौत के बाद सोशल मीडिया पर जारी किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छह एयरबैग वाले वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए इस विज्ञापन को ट्विटर पर साझा किया है. हालांकि, घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले करीबी सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह विज्ञापन दहेज की बात नहीं करता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें