19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को बांटे सेंसर वाले रिस्ट बैंड, COVID-19 के लक्षणों का पता लगाने में मिलेगी मदद

Akshay Kumar donates 1000 wrist bands To Mumbai Police: कोरोना वायरस महामारी को लेकर पुरी दुनिया में जंग जारी है. इस लड़ाई में फिल्‍मी सितारे भी योगदान दे रहे हैं और दिल खोलकर दान कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं. उन्‍होंने मुंबई पुलिस की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है जो इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं.

कोरोना वायरस महामारी को लेकर पुरी दुनिया में जंग जारी है. इस लड़ाई में फिल्‍मी सितारे भी योगदान दे रहे हैं और दिल खोलकर दान कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं. उन्‍होंने मुंबई पुलिस की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है जो इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं. अक्षय एक प्रमुख स्वास्थ्य ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. अब उन्‍होंने मुंबई पुलिस को कलाई में बांधने के लिए सेंसर वाले 1000 बैंड दान (1000 wrist bands) किया है.

कहा जा रहा है कि इस रिस्‍ट वॉच से COVID-19 लक्षणों का पता पहले ही लगाया जा सकता है. अक्षय ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें 100 ऐसे बैंड्स दान किए हैं. इस बैंड के जरिए बॉडी टेम्परेचर, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टेप काउंट और कैलरी पर नजर रखी जा सकती है.

जैसा कि पुलिस और डॉक्टर रोगियों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्हें ‘दिल से सलाम’ देते हुए अक्षय कुमार ने एक ट्वीट साझा किया था. अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था, “हर दिन मैं बहादुरी की घटनाएं सुनता हूं. हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता जो डर और थकावट को एक तरफ रखकर हमें पहले रख रहे हैं. ऐसी ही एक नायक हमारी महाराष्ट्र पुलिस है, मैं सम्मान के तौर पर अपनी डीपी उनके लिए बदल रहा हूं.’ बता दें कि अक्षय कुमार और सलमान खान सहित कई चर्चित कलाकारों ने अपना डीपी बदल दिया है.

इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किये थे. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा था,’ यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है. हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें. मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं. आओ जीवन बचाएं. जान है तो जहान है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय के इस कदम को सराहना की थी. उन्‍होंने ट्वीट किया था,’ बड़ा कदम अक्षय कुमार…स्‍वस्थ भारत के लिए योगदान देते रहें.’

Also Read: Aarogya Setu ऐप है मेरा बॉडीगार्ड, Ajay Devgn ने पीएम मोदी को कहा- शुक्रिया

अक्षय कुमार से पहले बाहुबली एक्‍टर प्रभास ने 4 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, पवन कल्‍याण ने 2 करोड़, राम चरण ने 70 लाख, अलु अर्जुन ने 25 लाख, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख और सुपरस्‍टार रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दान किये हैं. वहीं कमल हासन ने अपने घर को अस्‍पताल बनाने की पेशकश की है. भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह ने एक लाख रुपये और अभिनेता रवि किशन अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें