18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अक्षय कुमार ने जताई नाराजगी, निर्माता अशोक पंडित ने दर्ज कराई शिकायत

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ उनके 'हाय, गालवान' ट्वीट के लिए शिकायत दर्ज की है. उन्होंने अपील की है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि वो सैनिकों का मजाक नहीं उड़ा सकती और माफी नोट के साथ बच नहीं सकती हैं.

अक्षय कुमार ने भारतीय सेना के खिलाफ ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर सशस्त्र बलों के लिए अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. उन्होंने भारतीय सेना पर आधारित कई फिल्मों में भी काम किया है. अब उन्होंने ट्विटर पर कहा कि वह ऋचा के ट्वीट को देखकर ‘आहत’ हैं. उन्होंने ऋचा चड्ढा के अब डिलीट हो चुके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और निराशा जताई.

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, “यह देखकर दुख होता है. कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं.” उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


अशोक पंडित ने दर्ज कराई शिकायत

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ उनके ‘हाय, गालवान’ ट्वीट के लिए शिकायत दर्ज की है. उन्होंने अपील की है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि वो सैनिकों का मजाक नहीं उड़ा सकती और माफी नोट के साथ बच नहीं सकती हैं. अशोक ने गुरुवार को अभिनेता के खिलाफ मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया.

आप उनका मजाक नहीं उड़ा सकते

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, “एक जिम्मेदार नागरिक का हमारे सुरक्षा बलों को गाली देने और उनका मजाक उड़ाने का यह रवैया ठीक नहीं है. जब मैंने ट्वीट पढ़ा तो मेरे दिमाग में जवानों के शवों के आने पर रोने, चिल्लाने के दृश्य आंखों के सामने तैर गये. सिर्फ इसलिए कि आप एक सेलेब्रिटी हैं, आप जवानों का मजाक नहीं उड़ा सकते, हम उन्हीं की वजह से जिंदा हैं. वे राष्ट्र की रक्षा करते हैं, आप उनका मजाक नहीं उड़ा सकते.”

आप देश का अपमान कर रहे हैं

उन्होंने आगे कहा,”आप देश का अपमान कर रहे हैं. यह इस महिला का देश विरोधी कृत्य है. मैंने सोचा कि केवल ट्वीट करने या सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा दिखाने के बजाय, मुझे लगा कि एक नागरिक के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने सैनिकों के साथ खड़ा रहूं. ताकि उन्हें यह न लगे कि वे अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से इसकी निंदा करने की अपील करना चाहता हूं. यदि आप सुरक्षा बलों के समर्थन में नहीं आते हैं, तो हैशटैग, बॉयकॉट बॉलीवुड उचित है.”

Also Read: कंगना रनौत ने शेयर की श्रद्धा वॉल्कर की पुरानी चिट्ठी, बोलीं-उसने ब्रेनवॉश कैसे किया और उसे दिल्ली ले आया
ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर मचा बवाल

ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त दी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि, सेना पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर के कुछ हिस्सों को वापस लेने के सरकार के किसी भी आदेश के लिए “हमेशा तैयार” है और “उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी”. ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि गलवान Hi बोल रहा है. एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद जमकर बवाल मचा और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई. जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और माफीनामा जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें