18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय कुमार भी हुए थे नेपोटिज्‍म के शिकार, इस फिल्‍म से रातोंरात कर दिया गया था बाहर

akshay kumar faces nepotism replaced by phool aur kaante ajay devgn : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1991 में अपने फिल्‍मी सफर की शुरूआत की थी. एक शेफ बनने से लेकर इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचना में इस स्टार के लिए इतना आसान नहीं था. उन्हें इंडस्ट्री में एक बाहरी व्यक्ति होने के कारण बहुत संघर्ष करना पड़ा. वह भी भाई-भतीजावाद (Nepotism) के शिकार हुए थे.

akshay kumar faces nepotism replaced by phool aur kaante : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज बॉलीवुड के खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1991 में अपने फिल्‍मी सफर की शुरूआत की थी. एक शेफ बनने से लेकर इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचना में इस स्टार के लिए इतना आसान नहीं था. उन्हें इंडस्ट्री में एक बाहरी व्यक्ति होने के कारण बहुत संघर्ष करना पड़ा. वह भी भाई-भतीजावाद (Nepotism) के शिकार हुए थे. अब अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बताते नजर आ रहे हैं कि कैसे उन्हें रातोंरात स्टार किड अजय देवगन द्वारा बदल दिया गया.

सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या के बाद से इंडस्‍ट्री में नेपोटिज्‍म को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कई बड़े फिल्‍ममेकर्स और स्‍टार किड्स को निशाना बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं.

अब अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सामने आया है है जहां वह इंडस्‍ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मिड-डे को दिए एक पुराने इंटरव्‍यू में जब अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि जब उन्हें अजय देवगन द्वारा उनके कैरियर की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ के लिए रातोंरात बदल दिया गया था.

अक्षय कुमार ने वीडियो में बता रहे हैं,’ फिल्म ‘फूल और कांटे’ में पहले मैं था. मैं फिल्म मेकिंग के दौरान वहां बैठा रहता था. फिल्म के जितने भी गाने बने थे उस समय मैं नदीम श्रवण के साथ वहीं पर था. गाने की तैयारी चल रही थी. 35 से 40 लोग वायलेन बजा रहे थे. मैं दूसरी ओर बैठकर चुपचाप सुन रहा था.’

Also Read: Dil Bechara Trailer : भावुक हुए सुशांत के करीबी दोस्‍त मुकेश, कही ये दिल छू लेनेवाली बात

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं कई फोटोशूट्स में था. वो दिन खत्म हुआ, अगले दिन रात को मैं आइस बैग तैयार कर रहा था, उस समय खुद ही सबकुछ करना पड़ता था. मैं पूरी तैयारी कर रहा था कि सुबह शूटिंग है. तभी फोन आया और कहा गया कि आप कल मत आना कोई और आ रहा है.’ अक्षय ने हंसते हुए कहा कि मुझे कहा गया कि भाई कल मत आना.

बता दें कि, ‘फूल और कांटे’ में अक्षय की जगह अजय देवगन को लिया गया था. यह अजय देवगन की डेब्‍यू फिल्‍म थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके गाने भी सुपरहिट रहे थे.

गौरतलब है कि, अक्षय कुमार बॉलीवुड के लिए आउटसाइडर हैं. उन्‍होंने साल 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ से डेब्यू किया था. साल 1992 में उनकी फिल्म ‘खिलाड़ी’ रिलीज हुई जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के बाद अक्षय ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज अक्षय बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं. उनकी आनेवाली फिल्‍में लक्ष्‍मी बॉम्‍ब, सूर्यवंशम और बैल बॉटम है.

posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें