Loading election data...

Samrat Prithviraj की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने फैंस से की ये रिक्वेस्ट, कहा-फिल्म देखनेवाले सभी लोग…

सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म कल यानी 3 जून को सिनेमाघरों में उतरेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2022 7:42 PM

सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म कल यानी 3 जून को सिनेमाघरों में उतरेगी. लेकिन रिलीज से एक दिन पहले अक्षय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया कि कैसे सम्राट पृथ्वीराज को ‘विजुअल तमाशा’ बनाने में निर्माताओं को चार साल लग गए हैं. साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से फिल्म देखने के बाद दूसरों के साथ स्पॉइलर साझा न करने का आग्रह किया.

फिल्म को बनाने में चार साल लगे

अक्षय कुमार ने अपने बयान में कहा, “सम्राट पृथ्वीराज की पूरी टीम, एक फिल्म जो भारत के सबसे बहादुर राजा के सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन को शानदार ढंग से मनाती है, एक विजुअल तमाशा बनाने में चार साल लगे हैं, जिस पर हम सभी को बहुत गर्व है. चूंकि यह एक प्रामाणिक ऐतिहासिक है, इसमें सम्राट के जीवन के कई पहलू हैं जो हमारे देश के लोगों, खासकर युवाओं को कम ही पता है.”

अक्षय कुमार ने की ये रिक्वेस्ट

इसके बाद प्रशंसकों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि, “इस प्रकार कल से फिल्म देखने वाले सभी लोगों से हमारा विनम्र अनुरोध है कि हमारी फिल्म के कई पहलुओं को दर्शाने वाले स्पॉइलर न दें, जो विस्मयकारी होने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. हम आशा करते हैं कि कल से केवल बड़े पर्दे पर ही हम आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे! धन्यवाद.”

3 जून को रिलीज होगी सम्राट पृथ्वीराज

बता दें कि, सम्राट पृथ्वीराज कल यानी 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय कुमार के अलावा, फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद भी हैं और यह मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू है. फिल्म में अक्षय योद्धा राजा पृथ्वीराज की भूमिका निभाएंगे, जबकि मानुषी उनकी प्रेमिका संयुक्ता की भूमिका को दोहराती दिखेंगी.

Also Read: बॉलीवुड की ये 10 खूबसूरत हसीनाएं, जिन्होंने एक्टिंग में भी मनवाया लोहा, PICS
भारतीय इतिहास के बारे में जान सकें

इससे पहले अक्षय कुमार ने इस बारे में बात की थी कि वो चाहते हैं कि दुनिया का हर बच्चा इस फिल्म को देखे ताकि वे भारतीय इतिहास के बारे में जान सकें. उन्होंने कहा था, “आज, मैं चाहता हूं कि न केवल भारत में बल्कि दुनिया में हर बच्चा यह फिल्म देखे. यह एक एजुकेशनल फिल्म है. आप अपने बच्चे को दिखायें कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कहानी क्या थी. इस फिल्म का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं सरकार से यह भी अनुरोध करूंगा कि वे इसे स्कूल में अनिवार्य रूप से देखें, ताकि बच्चे हमारे इतिहास के बारे में जान सकें कि क्या और कैसे हुआ.

Next Article

Exit mobile version