पीएम मोदी के बाद बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर्स सफर पर निकले अक्षय कुमार, सामने आया VIDEO

akshay kumar man vs wild with bear grylls shared a video premiere on 11 september bud: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दुनिया के सबसे पॉपुलर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' (Man Vs Wild) में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ जंगल के मुश्किल सफर पर निकलेंगे. अक्षस कुमार ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शो के होस्‍ट बेयर ग्रिल्स के साथ इस एडवेंचर और मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2020 3:36 PM
an image

Akshay Kumar Bear Grylls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) दुनिया के सबसे पॉपुलर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man Vs Wild) में बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ जंगल के मुश्किल सफर पर निकलेंगे. अक्षस कुमार ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शो के होस्‍ट बेयर ग्रिल्स के साथ इस एडवेंचर और मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं.

‘इन्टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्‍स’ का ये स्पेशल एपिसोड 11 सितंबर को डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर होगा. वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा,’ मुझे पता था कि #IntoTheWildWithBearGrylls कड़ी चुनौतियां वाला होगा. लेकिन @beargrylls ने मुझे हाथी पोप चाय के साथ आश्चर्यचकित किया…क्‍या दिन है.’

इस वीडियो में अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स रस्सियों पर झूलते और नदी तैरते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों कई स्‍टंट करते हुए भी दिख रहे हैं. दोनों हाथ में चाय का मग लिये जंगलों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि इस मग में हाथी के पूप की बनी चाय है. अक्षय तो इसे पीते नजर आ रहे हैं लेकिन बेयर चुपके से इसे फें‍क देते हैं.

Also Read: Kangana Ranaut Twitter: हर दिन 40-50 हजार फॉलोअर्स हो रहे कम, बोलीं कंगना- कोई आइडिया है?

इससे पहले इस शो में पीएम मोदी और सुपरस्‍टार रजनीकांत नजर आये थे. पीएम मोदी के एपिसोड को डिस्‍कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दुनिया के 180 देशों में दिखाया गया था. पीएम मोदी ने इस एपिसोड में पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन पर बात की थी. पीएम मोदी ने बेयर ग्रील्‍स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट के जंगलों में शूट किया था. मैन वर्सेस वाइल्ड का ये मोदी स्पेशल एपिसोड इतना पॉपुलर हुआ था कि ये दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया था. टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

बेयर ग्रील्‍स ने पीएम मोदी के बारे में कहा था,’ मोदी किसी भी विपरीत परिस्थिति का बहादुरी से सामना करते हैं, फिर वह चाहे खराब मौसम ही क्यों न हो. कॉर्बेट में हमारा सामना बड़ी चट्टानों और तेज बारिश से हुआ. शूटिंग के लिए हमारी टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन मोदी पूरी यात्रा में संयत बने रहे. उन्हें देखकर आपको पता भी नहीं चलेगा कि वे किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं.’

Posted By: Budhmani Minj

Exit mobile version