सोशल मीडिया पर जब भी कोई प्रेरणादायक कहानी सामने आती है, तो अक्सर ऐसे मीम्स वायरल होते हैं कि अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उस शख्सियत पर बायोपिक करना चाहते हैं. यह पिछले साल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के साथ शुरू हुआ और 126 वर्षीय स्वामी शिवानंद या 19 वर्षीय रनिंग बॉय प्रदीप मेहरा तक जारी रहा. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने इन मीम्स का जवाब दिया.
अक्षय ने अपने करियर के दौरान बायोपिक्स और प्रेरणादायक फिल्मों में हिस्सा लिया है. वह एयरलिफ्ट, पैडमैन और मिशन मंगल जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. मुद्दे-आधारित फिल्मों की उनकी फिल्मों ने लंबे समय से चल रहे इस मजाक को जन्म दिया है कि वह सक्रिय रूप से ऐसी कहानियों की तलाश कर रहे हैं ताकि उन्हें फिल्मों में बदल दिया जा सके. अक्षय से जुड़ा एक मीम्स इन दिनों काफी चर्चा में है जिसपर खुद सुपरस्टार ने रिएक्शन दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स से इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, “अगर मीम फनी है, तो मैं हंसता हूं. और नहीं तो क्या, नॉर्मल है… जोक अच्छा होता है तो आप भी हंसते हो ना. और एक अच्छी हंसी किसे पसंद नहीं है?”
अभिनेता ने कहा कि, वह इन मीम्स को सम्मान के रूप में लेते हैं क्योंकि इसका मतलब है कि वह दर्शकों के साथ प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा, “जहां तक इन मीम्स की बात है, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता क्योंकि मुझे खुशी है कि इतने सालों में मैं अपने लिए एक जगह बनाने में कामयाब रहा हूं, जहां मैं इस तरह की भूमिकाओं में फिट हो सकूं, इससे मुझे मदद मिली है. प्रासंगिक रहें और अपने दर्शकों की याद में. जिसमें प्रदीप की विशेषता है, मैंने उसे देखा, यह मेरी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन से अभी भी है.”
अक्षय की हालिया रिलीज़ बच्चन पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, पहले सप्ताह में फिल्म सिर्फ 46 करोड़ की कमाई की. अभिनेता ने माना कि यह आंशिक रूप से द कश्मीर फाइल्स की सफलता के कारण था. उन्होंने कहा, “हां, मैं बच्चन पांडे को लेकर बेहतर चाहता हूं, लेकिन इसके लिए मैं एक बार भी द कश्मीर फाइल्स को दोष नहीं देता. वह फिल्म एक तूफान है और हम उसकी नजर में आ गए.”
Also Read: India’s Got Talent की इस कंटेस्टेंट से इंप्रेस हुईं कंगना रनौत, ‘सीता’ की आवाज बनने का दिया ऑफर
अक्षय इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वह पहली बार पीरियड बायोपिक पृथ्वीराज में शीर्षक भूमिका में दिखाई देंगे, जिसमें मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद भी हैं. इस साल उनके पास राम सेतु और रक्षा बंधन भी पाइपलाइन में है.