Koffee With Karan 7: अक्षय कुमार ने ‘कनाडा कुमार’ कहे जाने पर दी प्रतिक्रिया, बोले- इस नाम से…
अक्षय कुमार ने कहा,“ ज्यादा से ज्यादा, वे कनाडा के बारे में लिखते हैं. जिसकी मुझे परवाह नहीं है." करण ने कहा कि ट्रोलर्स आपको कनाडा कुमार कहकर संबोधित करते हैं. जिसपर एक्टर ने कहा, ‘हां कनाडा कुमार. ओके आप मुझे नाम से बुला सकते हैं."
टॉक शो कॉफ़ी विद करण के लेटेस्ट एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा रूथ प्रभु मेहमान बनकर पहुंचे थे. दोनों ने शो के होस्ट करण जौहर के साथ खूब मस्ती की और उनकी जमकर खिंचाई की. दोनों ने अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें की. एक सेगमेंट के दौरान, जब करण ने अक्षय कुमार से सवाल किया कि क्या अभिनेता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, तो उन्होंने खुलासा किया कि लोग उनकी कनाडा की नागरिकता को लेकर उनकी जमकर आलोचना करते हैं.
आप मुझे इस नाम से बुला सकते हैं
अक्षय कुमार ने इस बारे में कहा,“ ज्यादा से ज्यादा, वे कनाडा के बारे में लिखते हैं. जिसकी मुझे परवाह नहीं है.” करण ने कहा कि ट्रोलर्स आपको कनाडा कुमार कहकर संबोधित करते हैं. जिसपर एक्टर ने कहा, ‘हां कनाडा कुमार. ओके आप मुझे नाम से बुला सकते हैं.” इसके बाद करण जौहर ने कहा कि कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ स्क्रीन स्पेस करने की वजह से भी आपको ट्रोल किया जाता है. अक्षय ने कहा, वो मुझसे जलते हैं. मैं क्यों न करूं? मैं उनके साथ काम करूंगा. लगता हूं क्या 55 का?”
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘रक्षा बंधन’
करण जौहर ने एक सेगमेंट में अक्षय से पूछा कि वह ‘खिलाड़ी’ के अपने टाइटल को जिस अभिनेता के साथ शेयर करना चाहेंगे, वह कौन होगा? एक्टर ने तुरंत कहा, “टाइगर श्रॉफ”. वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रक्षा बंधन की रिलीज के लिए तैयार है. यह एक हिंदी-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सीमा पाहवा, सहजमीन कौर और दीपिका खन्ना के साथ नजर आएंगे.
Also Read: TRP Report: अनुपमा फिर टॉप पर, खतरों के खिलाड़ी ने दिखाया दम, टीआरपी लिस्ट में शामिल हुए ये 8 सीरियल्स
अक्षय कुमार के आनेवाले प्रोजेक्ट्स
अक्षय कुमार के दूसरे प्रोजेक्ट्स में राम सेतु, कठपुतली, सेल्फी, ओएमजी 2 और कैप्सूल गिल शामिल हैं. हाल ही में जब कैप्सूल गिल के निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर जारी किया, तो नेटिज़न्स नाखुश थे क्योंकि कुछ लोगों को लगा कि अक्षय कुमार कई बैक-टू-बैक प्रोजेक्ट ले रहे हैं. कुछ लोगों ने इस बारे में उन्हें ट्रोल भी किया और कुछ ने पहले ही मान लिया कि फिल्म “फ्लॉप” होगी.