अक्षय कुमार की पहली सैलरी कितनी थी? एक्टर ने खुद किया खुलासा
अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी को लेकर लाइमलाइट में है. फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो चुके है. आज करोड़ों में कमाई करने वाले खिलाड़ी कुमार की पहली सैलरी कितनी थी. बता दें कि फिल्म दीदार में उन्हें पहला ब्रेक मिला था.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के टॉप एक्टर में से एक है. भले ही उनकी फिल्में इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आयी है. सेल्फी एक्टर ने अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सफलता के रास्ते में उन्हें काफी नाकमयाबी भी देखनी पड़ी. आज वो करोड़ों में कमाते है. लेकिन क्या आप जानते है कि एक्टर की पहली कमाई कितनी थी.
अक्षय कुमार की पहली सैलरी
अक्षय कुमार ने आज तक के सीधी बात में अपने फिल्मी करियर, पहली कमाई, बेटे आरव को लेकर कई सारी बातें की. इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म दीदार में सबसे पहले ब्रेक मिला था. इसके लिए उन्हें 50,000 रुपये मिले थे. दूसरी फिल्म सौगंध के लिए एक्टर को 75,000 रुपये मिले थे. उन्होंने अपने करियर के 10 साल में करीब 18-20 लाख रुपए कमाए थे.
एकता कपूर का किया जिक्र
अक्षय कुमार ने बताया कि कैसे वह हमेशा 10 करोड़ रुपये कमाना चाहते थे. वह इससे काफी संतुष्ट थे, लेकिन बाद में उन्हें एक दिन खबर मिली कि एकता कपूर और उनके पिता जीतेंद्र ने 100 करोड़ रुपये की एफडी ली. इसने उन्हें और अधिक कमाने के लिए प्रेरित किया. एक्टर ने कहा, आदमी की फितरत है कि वो हमेशा कमाना चाहता है.
Also Read: PM मोदी से अक्षय कुमार ने क्यों पूछा था ‘आम कैसे खाते हैं’ वाला सवाल?सेल्फी स्टार ने बतायी इसके पीछे की सच्चाई
अक्षय का आम वाला सवाल
अक्षय कुमार ने साल 2019 में पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया था. इसमें एक्टर ने उनसे आम को लेकर सवाल किया था. उन्होंने पूछा था, आपको आम खाना पसंद है? आप आम चूसकर खाते हैं या काटकर खाते हैं? इस सवाल को लेकर ट्रोल हुए अक्षय कुमार ने आज तक के सीधी बात में बात की. उन्होंने कहा, मैं पूछना चाहता था कि एक सामान्य व्यक्ति उस व्यक्ति के बारे में क्या जानना चाहेगा जिसकी वे प्रशंसा करते है. मैंने ज्यादा नहीं सोचा. गर्मी का मौसम था, आम का मौसम था, इसलिए मैंने उससे इसके बारे में पूछा. मैंने जो भी महसूस किया, मैंने पूछा. ऐसे लोग थे जिन्होंने पूछा था मुझसे मैंने गुलाबी पैंट क्यों पहनी, मैंने उनसे पूछा कि क्या प्रधानमंत्री को यह रंग पसंद नहीं है.