कोरोना के कहर की वजह से फिल्म, विज्ञापन फ़िल्म, वेब सीरीज और सीरियलों की शूटिंग बंद हुए दो महीनों का समय बीत चुका है लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ऐसे अभिनेता बन गए हैं. जिन्होंने इस लॉकडाउन में एक एड फ़िल्म की शूटिंग की है. सेंट्रल गवर्मेंट की तरफ से यह विज्ञापन फ़िल्म लोगों को कोरोना से जागरूक बनाने के लिए बनायी गयी है. जिसका चेहरा अक्षय कुमार हैं.
यह विज्ञापन फ़िल्म जल्द ही ऑन एयर होगा।इस एड का निर्देशन निर्देशक आर बाल्की ने किया है. मुंबई के कमालिस्तान स्टूडियो में पूरे एतिहाद के साथ इस विज्ञापन फ़िल्म की शूटिंग हुई.
कोरोना वायरस महामारी को लेकर पुरी दुनिया में जंग जारी है. इस लड़ाई में फिल्मी सितारे भी योगदान दे रहे हैं और दिल खोलकर दान कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने मुंबई पुलिस की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है जो इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे हैं. अक्षय एक प्रमुख स्वास्थ्य ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. अब उन्होंने मुंबई पुलिस को कलाई में बांधने के लिए सेंसर वाले 1000 बैंड दान (1000 wrist bands) किया है.
Also Read: ‘सूर्यवंशी’ से लेकर ‘पृथ्वीराज’ तक, अक्षय कुमार की इन 7 फिल्मों पर लटकी कोरोना की तलवार
जैसा कि पुलिस और डॉक्टर रोगियों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उन्हें ‘दिल से सलाम’ देते हुए अक्षय कुमार ने एक ट्वीट साझा किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “हर दिन मैं बहादुरी की घटनाएं सुनता हूं. हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता जो डर और थकावट को एक तरफ रखकर हमें पहले रख रहे हैं. ऐसी ही एक नायक हमारी महाराष्ट्र पुलिस है, मैं सम्मान के तौर पर अपनी डीपी उनके लिए बदल रहा हूं.’ बता दें कि अक्षय कुमार और सलमान खान सहित कई चर्चित कलाकारों ने अपना डीपी बदल दिया है.
इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपये दान किये थे. अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा था,’ यह वह समय है जब हम सबके जीवन का सवाल है. हमें कुछ करने की जरूरत है हम जो भी कर सकें. मैं अपनी बचत से 25 करोड़ रुपये का योगदान पीएम राहत कोष में देने की प्रतिज्ञा करता हूं. आओ जीवन बचाएं. जान है तो जहान है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अक्षय के इस कदम को सराहना की थी. उन्होंने ट्वीट किया था,’ बड़ा कदम अक्षय कुमार…स्वस्थ भारत के लिए योगदान देते रहें.’