16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍या OTT पर रिलीज होगी ‘सूर्यवंशी’ और ’83’? सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे ऐसे Memes

akshay kumar sooryavanshi and ranveer singh 83 releasing on ott fans shares memes says this: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्‍म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) और रणवीर सिंह की '83' ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का रुख कर सकती है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कुछ ऐसा ही संकेत किया है. देश में कोरोना वायरस की वजह लागू हुए लॉकडाउन के कारण मार्च में बंद हुए सिनेमाघर अभी तक नहीं खुले हैं.

Sooryavanshi On OTT: अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) और रणवीर सिंह की ’83’ ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का रुख कर सकती है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कुछ ऐसा ही संकेत किया है. देश में कोरोना वायरस की वजह लागू हुए लॉकडाउन के कारण मार्च में बंद हुए सिनेमाघर अभी तक नहीं खुले हैं. सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार करते करते कई फिल्में ओटीटी की राह पकड़ चुकी हैं.

शिबाशीष सरकार ने बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में कहा, हम पूरी तरह से फिल्‍मों को सिनेमाघर में ही रिलीज करने को तैयार हैं लेकिन इन फिल्मों को और ज्यादा रोकने का इरादा भी नहीं है. इसका मतलब है कि हम दिवाली और क्रिसमस से आगे रिलीज डेट नहीं बढ़ाना चाहेंगे. सिनेमाघरों के खुलने और दर्शकों के वापस आने पर पहला विकल्प फिल्‍म रिलीज करना है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’अगर सिनेमाहॉल नहीं खुलते हैं या कोरोना प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है …. और दर्शक नहीं आते हैं … तो ऐसे मामले में वह ओटीटी की राह पकड़ सकते हैं. क्‍योंकि इससे ज्‍यादा आगे फिल्‍मों की रिलीज डेट को नहीं बढ़ाया जा सकता है.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि कुछ राज्यों या देशों में फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाये जबकि कुछ जगहों पर इसे डिजिटल तौर पर रिलीज किया जाये.

Also Read: Anupamaa Spoiler Alert: क्‍या किंजल के घर से बेटे को वापस ला पायेगी अनुपमा? क्‍या वनराज मानेंगे ये शर्त…

बता दें कि, ‘सूर्यवंशी’ दिवाली के लिए और फिल्म ’83’ क्रिसमस पर रिलीज के लिए तय की गई है. शिबाशीष सरकार का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम शेयर किये जा रहे हैं.


https://twitter.com/Mr_Stark_/status/1297129901678424064

गौरतलब है कि ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर अब तक अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’, विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’, विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ रिलीज हो चुकी हैं. वहीं अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्‍ब’, अजय देवगन की ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ और आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’ जैसी कई और भी फिल्में ओटीटी पर रिलीज की जायेगी.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें