14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Kumar 19 साल बाद बड़े पर्दे पर रवीना टंडन संग लड़ाएंगे इश्क! जानें किस फिल्म में आने की है चर्चा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रवीना टंडन की जोड़ी 19 सालों बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्टार्स 'वेलकम टू द जंगल' में एक साथ नजर आ सकते हैं.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इसके अलावा अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम 3 को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी अपडेट्स को फैंस जानना चाहते हैं. अब मूवी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि ‘वेलकम’ मूवी में अभिनेता के साथ रवीना टंडन नजर आएंगी. बता दें कि हाल ही में फिल्म के टाइटल और स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट की गई थी. जिसमें कहा गया था कि अक्षय कुमार के साथ संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आने वाले हैं.

अक्षय कुमार रवीना टंडन संग ‘वेलकम 3’ में आ सकते हैं नजर

फिल्मफेयर की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार वेलकम 3 के लिए एकसाथ आ सकते हैं, जिसका शीर्षक ‘वेलकम टू द जंगल’ है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी और जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. हालांकि, कथित कास्टिंग की अबतब मेकर्स की ओर से अफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने कर ली थी एक दूसरे संग सगाई

अक्षय कुमार और रवीना टंडन एक जमाने में लवर हुआ करते थे. दोनों के प्यार के किस्से काफी चर्चित है. कहा तो ये भी जाता है कि एक समय अक्षय और रवीना की सगाई भी हो गई थी, हालांकि बाद में वे अलग हो गए. अपने-अपने पार्टनर के साथ घर बसा लिया. हालांकि सालों पुरानी बातें छोड़कर अब स्टार्स काफी अच्छे दोस्त हैं. रवीना ने अक्षय कुमार को बॉलीवुड के ‘सबसे मजबूत स्तंभों में से एक’ भी बताया था. अब, ऐसा लगता है कि उनके फैंस के लिए खुश होने का एक कारण है, क्योंकि दोनों वेलकम 3 में एक साथ नजर आ सकते हैं.

रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने मोहरा में एक साथ किया था काम

रवीना टंडन की बात करें तो, कुछ महीने पहले, अभिनेत्री ने अक्षय कुमार के साथ ‘मोहरा’ के अपने चार्टबस्टिंग ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया कि इस तरह के कामुक गाने किए हैं, लेकिन इसमें कुछ भी ज्यादा कामुक नहीं था. एक्ट्रेस ने मेकर्स को साफ कह दिया था कि उनकी साड़ी नहीं उतरेगी, कोई किसिंग नहीं होगी और ये नहीं होगा, वो नहीं होगा. रवीना के गाने पर टिक मार्क नहीं बल्कि क्रॉस मार्क काफी थे. आख़िरकार, वे ‘टिप टिप’ लेकर आए जो काफी हिट हुआ और आजतक दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में फिल्म के लेखक शब्बीर बॉक्सवाला ने कहा था कि रवीना इस गाने को करने से थोड़ी घबरा रही थीं और कहती थीं कि उनके पिता इसकी सराहना नहीं करेंगे, लेकिन निर्देशक राजीव राय ने उनसे कहा कि वह अपने पिता को यह फिल्म न दिखाएं. फिर, आख़िरकार वह उसकी शर्तों से सहमत हो गई.

Also Read: Gadar 2 Box Office Collection Day 12: सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही गदर, 400 करोड़ क्लब में शामिल

ओएमजी 2 ने की इतनी कमाई

हाल ही में, रवीना टंडन ने भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए पद्मश्री जीता और उन्होंने यह पुरस्कार अपने पिता को समर्पित किया. दूसरी ओर, अक्षय कुमार को हाल ही में ‘ओएमजी 2’, ‘ओह माय गॉड’ के सीक्वल में देखा गया था. ‘ओएमजी 2’ ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में कामयाब रही हैं. अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अभिनीत यह फिल्म 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल है, जिसमें परेश रावल भी थे. 12वें दिन, 22 अगस्त को, फिल्म भारत में 3.20 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही, जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन है. इस लिहाज से अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 120.62 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, 22 अगस्त को ‘ओएमजी 2’ की कुल ऑक्यूपेंसी 18.41 प्रतिशत थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें