घर के कामों में मां की मदद करते थे अक्षय कुमार… कपड़े धुलवाने से लेकर घर की साफ सफाई तक
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में हर बच्चे की तरह अक्षय भी बहुत शरारती थे लेकिन शरारती होने के साथ साथ उसका दिल सोने का था.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का आज सुबह निधन हो गया है. अक्षय कुमार अपनी मां लंबे समय से बीमार चल रही थी. अक्षय कुमार अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को अक्सर देते थे. वे कई बार ये बात कह चुके हैं कि उनकी माँ का आशीर्वाद जब तक है. वो हर नामुमकिन चीज़ को मुमकिन कर सकते हैं. अक्षय बॉलीवुड के बहुत बड़े स्टार हैं. उनकी माँ अरुणा भाटिया को उनके बेटे पर हमेशा ही गर्व रहा है.
अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि बचपन में हर बच्चे की तरह अक्षय भी बहुत शरारती थे लेकिन शरारती होने के साथ साथ उसका दिल सोने का था. उस वक़्त हम आर्थिक तौर पर इतने मजबूत नहीं थे कि घर के कामों में मदद के लिए किसी हेल्पर को रख सके. मुझे ही घर का सारा काम करना पड़ता था. अक्षय छोटा होने के बावजूद कपड़ों और बर्तन की धुलाई से लेकर घर की साफ सफाई सभी में मेरी मदद करता था.
Also Read: सलमान खान के ‘हिट एंड रन’ केस पर बना था वीडियो गेम, शिकायत के बाद कोर्ट ने Selmon Bhoi पर लगाया बैन
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी हरि ओम प्रोडक्शन हाउस उनकी मां के नाम पर ही रजिस्टर कंपनी है. वे ही उस कंपनी की ऑन पेपर मालकिन थी. गब्बर इज बैक,गुड न्यूज जैसी कई फिल्मों का निर्माण इसी बैनर के तहत हुआ है. अक्षय कुमार की आनेवाली फिल्में सुर्यवंशी और राम सेतु का निर्माण भी इसी बैनर के तहत हुआ है.