Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया तिथि को माना जाता है शादी के लिए सबसे शुभ मुहूर्त, जानें कारण

Akshaya Tritiya 2023 Kab Hai Date Time Sona Kharidne ka Shubh Muhurat Gold Purchase: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है. इस दिन शादी-विवाह समेत हर तरह के मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन किया गया कोई भी निवेश खरीदार को सफलता और सौभाग्य प्रदान करता है

By Shaurya Punj | April 19, 2023 10:50 AM

Akshaya Tritiya 2023 Kab Hai Date Time Sona Kharidne ka Shubh Muhurat Gold Purchase: अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है. हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किया गया कोई भी निवेश खरीदार को सफलता और सौभाग्य प्रदान करता है. विवेकपूर्ण निवेश और निर्णय लेना हमेशा एक अच्छा विचार होता है. अक्षय तृतीया के दिन को शादी-विवाह समेत हर तरह के मांगलिक कार्यों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.

इस वजह से अत्यंत शुभ होती है अक्षय तृतीया की तिथि

अक्षय तृतीया तिथि पर सूर्य और चंद्र अपनी उच्च राशि में होते हैं. इसलिए इस दिन शादी, कारोबार की शुरूआत और गृह प्रवेश करने जैसे- मांगलिक काम करना बहुत शुभ माना जाता है. शादी के लिए जिन लोगों के ग्रह-नक्षत्रों का मिलान नहीं होता या मुहूर्त नहीं निकल पाता, उनको इस शुभ तिथि पर दोष नहीं लगता व निर्विघ्न विवाह कर सकते हैं.

अक्षय तृतीया के दिन होते हैं कई शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन कई मुहूर्त रहते हैं. इस दिन विवाह का होना भी बड़ा महत्व रखता है. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन स्वयंसिद्ध मुहुर्त रहता है. शास्त्रों के अनुसार ही इस दिन बिना पंचाग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है जो निश्चित ही सफल होता है. हिन्दु धर्म में विवाह सात जन्मों को संबंध है. दो आत्माओं का मेल ही अग्नि के सात फेरे लेकर होता है. अक्षय तृतीया का दिन बड़ा शुभ रहता है और इस दिन जो भी कार्य किया जाए वह अवश्य सफल रहता है. इसिलए अधिकांश शादियां अक्षय तृतीया के दिन ही होती है. ताकी महिला एवं पुरूष जीवन में विवाह के बाद बिना किसी रूकावट के अपार सफतला प्राप्त कर सकें एवं हंसी खुशी अपना जीवन बिता सके. साथ ही यह भी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन अपने अच्छे आचरण और सद्गुणों से दूसरों का आशीर्वाद लेना अक्षयफल देता है.

Next Article

Exit mobile version