Akshaya Tritiya 2022: इस दिन है अक्षय तृतीया, जरूर करें ये काम
Akshaya Tritiya 2022 Maa Laxmi Upay: इस साल अक्षय तृतीया 03 मई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है, इस दिन आप कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे कर सकते हैं. अक्षय तृतीया का दिन शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना गया है.
Akshaya Tritiya 2022 Maa Laxmi Upay: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व बताया गया है. ये दिन शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए बेहद शुभ होता है. इस साल अक्षय तृतीया 03 मई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है, इस दिन आप कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे कर सकते हैं. इस साल अक्षय तृतीया मंगल रोहिणी नक्षत्र के शोभन योग में है, जो तैतिल करण और वृष राशि के चंद्रमा के साथ आ रही है.
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया के दिन करें ये काम
अक्षय तृतीया पर दान और पूजा करने से इसका फल कई गुना होने के साथ अक्षय भी रहता है.
अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी से बने हुए आभूषण की खरीदारी को शुभ माना जाता है.
अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु संग माता लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती है.
अक्षय तृतीया पर दान करने का महत्व काफी होता है. अक्षय तृतीया पर 14 तरह के दान करने से सभी तरह के सुख और संपन्नता की प्राप्ति होती है.
अक्षय तृतीया 2022 शुभ मुहूर्त
3 मई 2022, मंगलवार को सुबह 05:19 बजे से तृतीया तिथि शुरू होगी और 04 मई की सुबह 07:33 बजे तक रहेगी. इस दिन रोहिणी नक्षत्र रहेगा. रोहिणी नक्षत्र सुबह 12:34 बजे से 04 मई के तड़के 03:18 बजे तक रहेगा.
इसलिए खास होता है अक्षय तृतीया का दिन
अक्षय तृतीया का दिन शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना गया है. साथ ही, इस दिन नए कपड़े, ज्वैलरी, घर-गाड़ी आदि चीजों को खरीदना भी शुभ माना गया है. महाराष्ट्र, राजस्थान समेज कई राज्यों में अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने की भी परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. अक्षय तृतीया के दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन दान करने से घर में बरकत होती है.
अक्षय तृतीया के दिन जरूर करने चाहिए ये काम
अक्षय तृतीया के दिन को धार्मिक शास्त्रों में बेहद शुभ माना गया है. इस दिन दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. अक्षय तृतीया के दिन जौ, गेहूं, चना, दही, चावल, फल और अनाज का दान करना चाहिए.
इसलिए खास होता है अक्षय तृतीया का दिन
अक्षय तृतीया का दिन शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना गया है. साथ ही, इस दिन नए कपड़े, ज्वैलरी, घर-गाड़ी आदि चीजों को खरीदना भी शुभ माना गया है. महाराष्ट्र, राजस्थान समेज कई राज्यों में अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने की भी परंपरा है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. अक्षय तृतीया के दिन दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन दान करने से घर में बरकत होती है.