Akshaya Tritiya 2023: हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाता है. यह दिन मांगलिक कार्यों के लिए अति शुभ माना गया है. इस दिन सोने-चांदी की खरीदारी करने और माँ महालक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. कहते हैं यदि इस दिन सोना चांदी या कीमती वस्तुएं खरीदी जाए तो ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में निरंतर धनसंपदा बनी रहती है. इस वर्ष के हिन्दू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ने वाली है.
इस साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 22 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है. ऐसे में इस दिन अक्षय तृतीया इसी दिन मनाई जाएगी. बात करें तृतीया तिथि की तो यह सुबह 7 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ हो रही है और अगले दिन यानी 23 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.
बात करें पूजा के शुभ मुहूर्त की तो यह 22 अप्रैल को 7 बजकर 05 मिनट से लेकर के दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक रहने वाला है.
-
अक्षय तृतीया को बहुत शुभ दिन माना गया है इसलिए इस दिन ऐसे कोई काम नहीं करने चाहिए, जो अशुभ माने गए हैं.
-
अक्षय तृतीया के दिन खाली हाथ घर न आएं. कुछ न कुछ खरीदी अवश्य करें. यदि सोना-चांदी नहीं खरीद सकें तो निराश होने की जरूरत नहीं है. इस दिन जौ, मिट्टी के बर्तन, पीतल आदि भी खरीद सकते हैं. इनकी खरीदी भी बहुत शुभ मानी गई है.
-
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. पूजा में भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करें लेकिन ध्यान रखें कि तुलसी को ना तो नाखूनों से तोड़ें और ना ही बिना नहाए छुएं. तुसकी को हमेशा उंगली के पोरों से तोड़ना चाहिए.