9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी ने 20 किमी पैदल चाल में गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

20 किलोमीटर पैदल चार में अक्षदीप सिंह और प्रियंका गोस्वामी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. इस गोल्ड के साथ दोनों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हो रहा है. 15 फरवरी को भी कुछ स्पर्द्धाएं होंगी.

रांची : अक्षदीप सिंह ने राष्ट्रीय पैदल चाल चैंपियनशिप में 20 किलोमीटर स्पर्धा में पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए मंगलवार को स्वर्ण पदक जीतने के साथ इस साल की विश्व चैंपियनशिप और 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. पंजाब के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने एक घंटा 19 मिनट और 55 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड अनुभवी संदीप कुमार के नाम था जिनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड एक घंटा 20 मिनट और 16 सेकंड का था.

संदीप ने हालांकि मंगलवार को निराशाजनक प्रदर्शन किया. वह एक घंटे 23 मिनट और 28 सेकंड के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे. उत्तराखंड के सूरज पंवार एक घंटा 20 मिनट और 11 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जो विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफाइंग समय को हासिल करने से मामूली अंतर से चूक गये. दिल्ली के विकास सिंह एक घंटा 21 मिनट और आठ सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहें. इस स्पर्धा को 48 खिलाड़ियों ने पूरा किया.

अगस्त में बुडापेस्ट में होने वाली दोनों विश्व चैंपियनशिप और 2024 ओलंपिक के लिए पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल का क्वालीफाईंग समय एक घंटा 20 मिनट 10 सेकंड है. इस आश्चर्यजनक परिणाम से पहले अक्षदीप का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ एक घंटा 23 मिनट 14 सेकंड था जो उन्होंने इसी चैंपियनशिप में पिछली बार हासिल किया था. महिलाओं की 20 किमी स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक प्रियंका गोस्वामी ने एक घंटा 28 मिनट 50 सेकंड के समय के साथ विश्व चैंपियनशिप और 2024 ओलंपिक दोनों के लिए क्वालीफाई किया.

उन्होंने स्वर्ण पदक जीता लेकिन अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड एक घंटा 28 मिनट 45 सेकंड में सुधार करने से चूक गयी. उन्होंने यह रिकॉर्ड 2021 में बनाया था. तोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी 26 वर्षीय प्रियंका ने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की 10,000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में रजत जीता था. राजस्थान की भावना जाट एक घंटा 29 मिनट 44 सेकंड समय के साथ दूसरे और उनकी राज्य की सोनल सुखवाल एक घंटा 31 मिनट तीन सेकंड समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.

अगस्त में बुडापेस्ट में होने वाली दोनों विश्व चैंपियनशिप और 2024 ओलंपिक के लिए महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल का क्वालीफाईंग समय एक घंटा 29 मिनट 20 सेकंड है. ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाइंग समय (31 दिसंबर, 2022) शुरू होने के बाद अक्षदीप और प्रियंका एथलेटिक्स से 2024 खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय हैं. स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और 3000 मीटर स्टीपलचेज एथलीट अविनाश साबले ने भी विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन उन्हें 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना बाकी है.

दस हजार मीटर दौड़, मैराथन, संयुक्त स्पर्धाओं और पैदल चाल के अलावा व्यक्तिगत स्पर्धाओं के लिए 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन विंडो एक जुलाई, 2023 से 30 जून, 2024 तक है. किसान पिता और गृहिणी मां के बेटे अक्षदीप ने पटियाला यूनिवर्सिटी में जाने-माने कोच गुरदेव सिंह की देख रेख में शुरुआती प्रशिक्षण लिया. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में प्रवेश किया, जहां वह वर्तमान में खेलो इंडिया खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय पैदल चाल कोच तात्याना सिबिलेवा की देख रेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं. उन्होंने पिछले साल बेंगलुरु में खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल में स्वर्ण और गुजरात में राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें