बरेली में कांवड़ यात्रा से पहले अलर्ट, रूट डायवर्जन का प्लान तैयार, जानें कब से शुरू हो रहा सावन का महीना

पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है. इसमें पहले से काफी बदलाव किया हैं. सावन में हर शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 10:05 PM

बरेली. सावन (श्रावण मास) का महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. मगर, इससे पहले ही बरेली का प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गया है. बरेली में 25 फीसद शिवभक्त हरिद्वार, और 75 से 80 फीसद कछला गंगा घाट से जल लेकर शहर के शिव मंदिरों में आते हैं. शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद जलाभिषेक किया जाता है. मगर, इस बार कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है. इसमें पहले से काफी बदलाव किया हैं. सावन में हर शुक्रवार की रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा. क्योंकि, कांवड़ियों का जल लेने जाना और वापसी में आना इन्हीं तीन दिन में होता है. गढ़मुक्तेश्वर घाट और हरिद्वार से जल लेकर आने वाले कांवड़िए रामपुर, मिलक, मीरगंज, सीबीगंज से होकर शहर में आते हैं. जबकि कछला घाट से आने वाले कावड़िए बदायूं, देवचरा, रामगंगा पुल से होकर चौपला होकर शहर में प्रवेश करते हैं.

यह रहेगा रूट डायवर्जन

कावड़ यात्रा के दौरान दिल्ली की ओर से आने वाले और लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से गुजारे जाएंगे. दिल्ली जाने वाले वाहन रामपुर, मिलक, शाहाबाद, बिलारी बबराला, नरौरा बुलंदशहर से दिल्ली जाएंगे. जबकि इसी रास्ते से दिल्ली वाया बरेली-लखनऊ को लौटेंगे. बरेली से मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से गुजारे जाएंगे. नैनीताल और पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास से इन्वर्टिस चौराहा फरीदपुर बाइपास से आगे जाएंगे. बरेली से आगरा जाने वाले भारी वाहन इस तरह से बड़ा बाइपास मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, गुन्नौर नरोरा, अलीगढ़ होकर आएंगे. इसी तरह से लौटेंगे. रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन नेशनल हाइवे से बरेली बाइपास से फरीदपुर बाइपास के माध्यम से अपनी मंजिल को जाएंगे. परसाखेड़ा क्षेत्र के भारी वाहन बड़े बाइपास से निकलेंगे.

पहला सोमवार 10 जुलाई को

सावन महीने का पहला सोमवार 10 जुलाई को होगा, तो वहीं 15 और 16 जुलाई को महाशिवरात्रि है. दूसरा सोमवार 17, तीसरा सोमवार 24 और चौथा सोमवार 31 जुलाई को होगा. पांचवा सोमवार 7 अगस्त, छठा 14 अगस्त, 7 वा 21 अगस्त और आठवां सोमवार 28 जुलाई को पड़ेगा.

शहर में नो एंट्री, टीपी नगर से वाहन का संचालन

शहर के सभी ट्रांसपोर्टर को ट्रांसपोर्ट नगर में वाहन संचालन का निर्देश दिए गया है. यह सभी अपना कारोबार ट्रांसपोर्ट नगर से करेंगे. शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी. इसको लेकर सभी ट्रांसपोर्टर को पत्र भेजा जाएगा.

रोडवेज बस, छोटे वाहनों को रूट डायवर्जन में छूट

सावन में कावड़ यात्रा के दौरान रोडवेज की बस और छोटे वाहन रविवार की सुबह 6 बजे से सोमवार की रात 10 बजे तक और शिवरात्रि को रूट डायवर्ट किया जाएगा. जबकि बड़े वाहनों का डायवर्जन हर शुक्रवार शाम से हो जाएगा. रोडवेज बस पुराने बस अड्डे से अयूब खान चौराहा, चौकी चौराहा बियाबानी कोठी से मालियों की पुलिया सेटेलाइट होकर सेटेलाइट से दिल्ली जाएंगी. इसी तरह से लौटेंगी. लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बस सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए जाएंगी. बरेली आगरा की ओर जाने वाली बसों को मिलक, रामपुर, शाहबाद, बबराला अलीगढ़ से गुजारा जाएगा. इसी तरह बदायूं की ओर जाने वाली रोडवेज बस और हल्के वाहन लाल फाटक रामगंगा, गैनी, अलीगंज आंवला, कुंवरगांव से गुजारी जाएंगी.

Also Read: बरेली के अमरीक सिंह को साइबर ठगों ने कनाडा से लगाया चूना, आईटीबीपी में नौकरी के नाम पर युवाओं से लाखों की ठगी
भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री

रूट डायवर्जन के दौरान शहर में सेटेलाइट बस अड्डा, पीलीभीत रोड और शाहजहांपुर की ओर से भारी वाहन ट्रक आदि शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. बरेली से बीसलपुर की ओर जाने वाली सभी वाहन रोहिलखंड चौकी तक आयेंगे और जाएंगे. कोई भी भारी वाहन शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा. चौकी चौराहा से कोई भी रोडवेज बस चौपला चौराहा से सिटी स्टेशन की तरफ नहीं आएगी. सभी सेटेलाइट से शहर की तरफ प्रतिबंधित किया गया है. मिनी बाईपास से रामपुर मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन भी शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. झुमका तिराहा से शाहजहांपुर की ओर जाने वाले हल्के और भारी वाहन बड़ा बाईपास गुजारे जाएंगे. इसके लिए सीबीगंज थाना पुलिस को लगाया जाएगा.

हाइवे पर खड़े नहीं होंगे ट्रक

सावन के दौरान मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज, इज्जत नगर, देवरनिया और नवाबगंज थाना पुलिस को ट्रक हाइवे के चौराहों पर पार्क न होने का जिम्मा दिया गया है. जिससे हल्के वाहनों को आवागमन के दिक्कत न हो. फरीदपुर से कोई वाहन बुखारा मोड़ नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिए फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक को जिम्मा दिया गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version