Loading election data...

Alia Bhatt Birthday : कश्‍मीर से लेकर गुजरात तक, जानें आलिया भट्ट का क्या है खास कनेक्शन

Alia Bhatt Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. आलिया का नाम उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिन्होंने कम उम्र में बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था और आज वो एक सफल अभिनेत्री हैं. आलिया ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. वो बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं. लेकिन क्या आप जानते है एक्ट्रेस आधी जर्मन मूल की कश्मीरी है और आधी गुजराती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2021 7:59 AM
an image

Alia Bhatt Birthday : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. आलिया का नाम उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिन्होंने कम उम्र में बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था और आज वो एक सफल अभिनेत्री हैं. आलिया ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है. वो बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं. लेकिन क्या आप जानते है एक्ट्रेस आधी जर्मन मूल की कश्मीरी है और आधी गुजराती.

दरअसल, आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट गुजराती मूल के हैं और मां जर्मन मूल की कश्मीरी हैं. उनकी एक बहन शाहीन और दो सौतेले भाई-बहन पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और निर्देशक मोहित सूरी उनके फुफेरे भाई हैं. वहीं, फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट उनके चाचा हैं.

आलिया भट्ट ने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. फिल्म में आलिया भट्ट के साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन आलिया को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Also Read: रुबीना दिलैक, आसिम रियाज से लेकर सुरभि चंदना तक, ये टीवी स्टार बनेंगे ‘Khatron Ke Khiladi 11’ के कंटेस्टेंट्स!

कई फिल्‍मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं आलिया भट्ट बॉलीवुड में एक खास जगह बना चुकी हैं. ‘2 स्टेट्स’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘डियर ज़िंदगी’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ‘राज़ी’ से लेकर ‘गली बॉय’ तक के सफ़र में आलिया काफी डिमांडिंग एक्ट्रेस हैं. उनकी आनेवाली फिल्‍में ‘ब्रह्मास्‍त्र’ है.

वहीं, एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्‍म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. आलिया और अजय देवगन एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) से साउथ में डब्यू करने वाले हैं. अब इस फिल्म के नाम को लेकर भी चर्चा तेज है. फिल्म का नाम ‘रघुपति राघव राजाराम’ है.

Exit mobile version