14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समंदर किनारे बिकिनी में आलिया भट्ट का बोल्‍ड अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तसवीरें

alia bhatt bold photo in multicolor dress actress hot and stunning pics viral on social media fans crazy bud: एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiwadi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब इस फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म कर आलिया अपनी बेस्‍टफ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) के साथ रिलेक्‍स करने मालदीव पहुंच गई हैं.

Alia Bhatt Bikini Photo : एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म गंगूबाई कठियावाड़ी (Gangubai Kathiwadi) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब इस फिल्‍म की शूटिंग खत्‍म कर आलिया अपनी बेस्‍टफ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) के साथ रिलेक्‍स करने मालदीव पहुंच गई हैं. वो लगातार वहां से अपनी मस्‍ती करते हुए तसवीरें शेयर कर रही हैं. अब एक्‍ट्रेस ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है जिसमें वो बिकिनी पहने पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी ये तसवीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

इन तसवीरों में आलिया मल्‍टीकलर बिकिनी में नजर आ रही हैं. वह समंदर किनारे बैठकर पोज दे रही हैं. वो इन तसवीरों में बेहद बोल्‍ड और खूबसूरत लग रही है. उन्‍होंने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ नीले समुद्र और एक मीन.’ कुछ ही घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों को अबतक 1,188, 087 व्‍यूज मिल चुके हैं. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

आलिया की इन तसवीरों पर न‍ सिर्फ फैंस, सेलेब्‍स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ प्‍लज आप मालदीव का टेंपरेचर न बढ़ाएं, वहां वैसे ही गर्मी है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ रणबीर कहां हैं?’ एक और यूजर ने लिखा,’ कोई फायर ब्रिगेड बुला दो प्‍लीज.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍यूटनेस ओवरलोडिड आलिया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ जलपरी हो आप.’

Also Read: सुरभि चंदना नोटिड शर्ट में दिखीं बोल्‍ड अंदाज, फैंस ने कमेंट में लिखा आज के एपिसोड का इंतजार…Viral Photos

पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी फिल्म

फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2019 में शुरू कर दी गई थी, लेकिन पिछले साल कोरोनावायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन से इसकी शूटिंग रोकनी पड़ी. जब साल 2020 खत्म होनेवाला था तब इसकी शूटिंग फिर से शुरू कर दी गई थी. फिल्म को 20 सितंबर 2020 को ही रिलीज किया जाना था, पर कोरोना के संक्रमण के कारण इसकी शूटिंग टल गई.

‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है फिल्‍म

फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर बनाई जा रही है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्मसिटी में चल रही हैं. खबरों की मानें तो शूटिंग के लिए बनाए गए सेट के डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े छह करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. इस फिल्‍म से आलिया का फर्स्‍टलुक पहले ही सामने आ चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें