आलिया भट्ट ने सही बताया राष्ट्रपति का नाम, ट्रोलर्स को भी दिया करारा जवाब
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान उस सवाल के बारे में याद दिलाया गया तो आलिया ने तुरंत मौजूदा राष्ट्रपति 'द्रौपदी मुर्मू जी' का नाम लिया. आलिया ने कहा, "मुझे अच्छा लगता है जब लोग सोचते हैं कि मैं नासमझ हूं, या कि 'वह गूंगी है.'
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इनदिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. लगभग एक दशक पहले जब आलिया भट्ट ने भारत के राष्ट्रपति का नाम गलत बताया था तो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई थी. इंटरनेट पर उनके मीम्स जमकर वायरल हुए थे. लेकिन लगता है आलिया अपनी गलती को ना दोहराने को लेकर बहुत सावधान रही हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि जब लोग उन्हें ‘गूंगा’ या ‘बुद्धिमान’ सोचते हैं तो उन्हें यह पसंद है.
मैं फिल्म बिजनेस में सही कर रही हूं
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान उस सवाल के बारे में याद दिलाया गया तो आलिया ने तुरंत मौजूदा राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मू जी’ का नाम लिया. आलिया ने कहा, “मुझे अच्छा लगता है जब लोग सोचते हैं कि मैं नासमझ हूं, या कि ‘वह गूंगी है.’ मेरी फिल्मों को लोग पसंद कर रहे हैं. तो संभवत: कुछ ऐसा है जो मैं फिल्म बिजनेस में सही कर रही हूं… मैं यंग लड़कियों के लिए भी यह संदेश देना चाहता हूं- सामान्य ज्ञान और किताबी बुद्धि मेरी राय में बुद्धि नहीं है. दुनिया में जिंदा रहने के लिए आपके पास एक निश्चित बुद्धिमत्ता होनी चाहिए.”
उन्हें याद नहीं है कि अपने स्कूल में किताबों में क्या पढ़ा
आलिया ने माना कि, उन्हें याद नहीं है कि उन्होंने अपने स्कूल में किताबों में क्या पढ़ा, बल्कि यह याद रखा कि उन्होंने टीचर्स और स्टूडेंट्स के साथ बातचीत में क्या सीखा. उन्हें कभी ऐसा करने की जरूरत महसूस नहीं हुई क्योंकि उन्हें क्रियेटिव फील्ड में जाना था. उन्होंने यह भी जोर दिया कि 2013 में कॉफ़ी विद करण में एक उपस्थिति के दौरान उन्हें भारत के राष्ट्रपति का बताने के लिए कहा गया था और उन्हें सही जवाब पता था. उन्होंने कहा, “मेरे पिता कहते हैं, ‘बुद्धिमान होने का दिखावा करने के बजाय मूर्ख बनो.’
Also Read: Singham 3: इस दिन से सिंघम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे अजय देवगन, सामने आई ये डिटेल्स
गंगूबाई कठियावाड़ी को बताया सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार
जब आलिया से पूछा गया कि उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका कौन सी है? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “गंगूबाई मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका रही है. मुझे पता था कि मुझे उसे पूरी तरह से दिल से निभाना है, लेकिन मुझे इसे फ्रंटफुट से भी निभाना था, क्योंकि हम इसे मनोरंजक बनाने की कोशिश कर रहे थे. क्योंकि हम चाहते थे कि वह एक बड़े मुकाम तक पहुंचे. यह बहुत कठिन है.”