आलिया भट्ट की फिल्म ‘Darlings’ पर इस वजह से भड़के लोग, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग

लोगों की नाराजगी की वजह आलिया भट्ट के किरदार का उनके ऑन-स्क्रीन पति विजय वर्मा को प्रताड़ित करना है. एक यूजर ने लिखा, “डार्लिंग्स जैसी गलतफहमी वाली फिल्म बनाने के लिए सभी को #BoycottAliaBhatt करना चाहिए. बॉलीवुड के लिए पुरुषों पर घरेलू हिंसा मजाक का विषय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2022 6:39 AM

आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्म डार्लिंग्स का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने बहुत पसंद किया है. एक्ट्रेस इनदिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि आलिया फिल्म में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला बदरुनिसा शेख का किरदार निभा रही हैं. लेकिन वो खुद को संभालती है और बाद में बदला लेती है. वहीं इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठी है. सोशल मीडिया पर बायकॉट आलिया भट्ट ट्रेंड कर रहा है.

#BoycottAliaBhatt कर रहा है ट्रेंड

लोगों की नाराजगी की वजह आलिया भट्ट के किरदार का उनके ऑन-स्क्रीन पति विजय वर्मा को प्रताड़ित करना है. एक यूजर ने लिखा, “डार्लिंग्स जैसी गलतफहमी वाली फिल्म बनाने के लिए सभी को #BoycottAliaBhatt करना चाहिए. बॉलीवुड के लिए पुरुषों पर घरेलू हिंसा मजाक का विषय है. ये दयनीय है.” एक और यूजर ने लिखा, “इस बीच आलिया भट्ट डार्लिंग्स में अभिनय करती हैं और पति पर घरेलू हिंसा पर हमले का सपोर्ट करती हैं, जबकि राष्ट्र मौन रहता है. यह पूरा विक्टिमहुड एक नाटक है.”


5 अगस्त को रिलीज होगी डार्लिंग्स

एक यूजर ने लिखा, ” #BoycottAliaBhatt अखिल भारतीय स्तर पर ट्रेंड कर रहा है. हम पुरुषों के खिलाफ घरेलू हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे. पुरुषों के खिलाफ डीवी कोई मजाक नहीं है.” गौरतलब यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनेवाली है. आलिया भट्ट न केवल इस फिल्म की एक्ट्रेस हैं बल्कि यह एक निर्माता के रूप में उनकी शुरुआत भी है. अभिनेत्री ने शाहरुख खान और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म का सह-निर्माण किया है.

चुनौतियां के बारे में कही ये बात

हाल ही में प्रभात खबर से खास बातचीत में डार्लिंग्स को बनाने में आई चुनौतियों के बारे में आलिया भट्ट ने कहा, ‘चुनौतियां वहीं थी कि आप एक ऐसी कहानी कहना चाहते हैं,जहां ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपसे कनेक्ट कर पाए. फ़िल्ममेकिंग की सबसे बड़ी चुनौती यही है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से अपनी फिल्म से जोड़ना चाहते हैं तो निर्माता के तौर पर भी वही चुनौती थी. यह एक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है.’

Also Read: TRP Report: ‘अनुपमा’ को पछाड़ पाना मुश्किल, खतरों के खिलाड़ी 12 ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट
शेफाली शाह की प्रशंसक हैं आलिया 

शेफाली शाह के बारे में उन्होंने कहा था, मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. वह पर्दे पर इतनी सहज और स्वाभाविक हैं. वह किरदार में तुरंत आ जाती है. उनके साथ काम करने वाला एक बहुत बड़ा फैन गर्ल वाला पल था. ‘डार्लिंग्स’ में हमारी मां-बेटी की बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि हम दोस्त की तरह थे. मैं उन्हें शेफ मतलब मास्टर शेफ कहती हूं. गंभीर दृश्यों में भी हम अलग -अलग तरह की बातें करने लगते थे।कई बार तो हम इतना हंसने लगते थे कि शूटिंग को बीच में रोकनी पड़ती थी.

Next Article

Exit mobile version