13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gangubai Kathiawadi : आलिया भट्ट की फिल्म विवादों में घिरी, रिलीज से पहले मेकर्स पर लगा गलत तथ्य दिखाने का आरोप

Gangubai Kathiawadi updates :बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को लेकर खबरों में हैं. संजय लीला भंसाली इस फिल्‍म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्‍म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है.

Gangubai Kathiawadi updates :बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर खबरों में हैं. संजय लीला भंसाली इस फिल्‍म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्‍म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है.

मुंबई के कमाठीपुरा में रहने वाले लोगों ने दावा किया है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में दिखाए गए तथ्य गलत है और सिर्फ उनके समाज को बदनाम करने की एक साजिश है. कमाठीपुरी की आवाज के नाम से वहां पर काम करने वाले एक संगठन ने फिल्म के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है.

Also Read: Anupam Kher B’day: जब अनुपम खेर ने कहा था- ‘मुझे मिस्टर इंडिया से निकाल दिया गया था, मैं ऐसा मोगैम्बो…’ जानिए पूरा किस्सा

उन्होंने कहा कि,’ कमाठीपुरा के साथ जुड़े इतिहास को सुधारने में यहां के लोगों की काफी मेहनत रही है, लेकिन ये फिल्म वर्तमान तो खराब करेगी ही, लेकिन भावी पीढ़ियों पर भी इसका सही असर नहीं पड़ेगा.’ उनका कहना है कि फिल्म में दिखाए गए तथ्य ना सिर्फ सच्चाई से दूर हैं बल्कि कई मायने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं. उन्होंने मेकर्स पर आरोप लगाया है कि वो दूसरे के दर्द का इस्तेमाल कर खुद को फायदा पहुंचा रहे हैं.

इलाके में काम कर रहे संगठन ने कहा कि, ‘फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. मेकर्स को पर्दाफाश कर फिल्म के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा.’ बता दें कि यह फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है.

कौन हैं गंगूबाई काठियावाड़ी

गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ की निवासी थीं, जिसके कारण उन्हें गंगूबाई काठियावाड़ी कहा जाता था, लेकिन उनका असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था. वो 16 साल की उम्र में, अपने पिता के एकाउंटेंट के साथ प्यार में पड़ गई और उससे शादी करने के बाद मुंबई भाग गईं थीं. गंगूबाई जो हमेशा एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं और आशा पारेख और हेमा मालिनी की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं, अपने सपनों को पूरा नहीं कर सकीं क्योंकि उनके पति ने उन्हें धोखा दिया और उन्हें वेश्यालय में 500 रुपये में बेच दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें