13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया भट्ट की तारीफ करती नहीं थक रहीं सोफिया डि मार्टिनो, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की जमकर की तारीफ

सोफिया डि मार्टिनो से इस तरह का कॉम्प्लीमेंट हासिल करना आलिया भट्ट के लिए बहुत बड़ी बात है, और जिसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने उनकी पोस्ट को रिशेयर किया और लिखा -"किसी ऐसे व्यक्ति से जो पूरी मल्टीवर्स को अपने कब्जे में लेने वाला है, से ये सुनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है."

संजय लीला भंसाली ने सिनेमा की दुनिया को कई दमदार फिल्में दी हैं. 2022 में गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ फिल्म निर्माता ने एक ऐसी फिल्म दी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म अभी भी विदेशों में पसंद की जा रही है. जी हां और अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज लोकी में सिल्वी का किरदार निभाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया डि मार्टिनो ने इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के परफॉर्मेंस की तारीफ की हैं.

आलिया भट्ट की जमकर की तारीफ

सोफिया डि मार्टिनो ने गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट द्वारा की गई शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. इस बात का जिक्र उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर किया और फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “वोह्ह्हहहहााा, वॉट अ टर्न @aliabhat लगभग डेढ़ मिनट में दुनिया को अपने कब्जे में लेने जा रही है #GangubaiKathiawadi.”

Undefined
आलिया भट्ट की तारीफ करती नहीं थक रहीं सोफिया डि मार्टिनो, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की जमकर की तारीफ 2
आलिया ने ऐसे दी प्रतिक्रिया 

सोफिया डि मार्टिनो से इस तरह का कॉम्प्लीमेंट हासिल करना आलिया भट्ट के लिए बहुत बड़ी बात है, और जिसपर रिएक्ट करते हुए उन्होंने उनकी पोस्ट को रिशेयर किया और लिखा -“किसी ऐसे व्यक्ति से जो पूरी मल्टीवर्स को अपने कब्जे में लेने वाला है, से ये सुनना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”

संजय लीला भंसाली परफेक्ट डायरेक्टर

संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जो अपनी फिल्मों में अपने अभिनेताओं से बेस्ट करवाने के लिए जाने जाते हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी भी इसका एक लाइव उदाहरण है जहां फिल्म मेकर आलिया भट्ट से बेस्ट निकलवाने में कामयाब रहें जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी. संजय लीला भंसाली ने इस तरह के एक मजबूत किरदार को निभाने की उनकी क्षमता को देखते हुए, अभिनेत्री को सही मायने में फिर से दुनिया के समाने पेश किया, जिसने एक अभिनेता के रूप में उनकी सूक्ष्मता को फिर से परिभाषित किया.

Also Read: Bigg Boss 16: शो से बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट, सलमान खान ने अर्चना को भी चेताया, प्रोमो जारी फिल्म ने की थी धुंआधार कमाई

इसके साथ ही संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी महामारी के बाद पहली वास्तविक हिंदी ब्लॉकबस्टर के रूप में सामने आई. फिल्म के साथ, फिल्म मेकर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया, जबकि इसे हर तरफ से अपार प्यार मिला. अपने थिएट्रिकल रन के दौरान फिल्म ने देश में 153.69 करोड़ की और ग्लोबल लेवल पर 209.77 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ ही ये फिल्म एक बड़ी कमर्शियल सक्सेस और महामारी के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए पहली वास्तविक हिट बन गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें