Loading election data...

आलिया भट्ट की Gangubai kathiawadi की रिलीज डेट आई सामने,इस दिन रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार से होगी टक्कर

'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. आलिया भट्ट की ये पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसकी रिलीज टल गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 11:52 AM
an image

Gangubai kathiawadi Release: संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. आलिया भट्ट की ये फिल्म अब 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर तरण आदर्श ने नया ट्वीट किया है. पहले मूवी 30 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण इसके रिलीज को टाल दिया गया था.

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इस दिन हो रही रिलीज

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लेटेस्ट ट्वीट कर लिखा, गंगूबाई काठियावाड़ी ‘नई रिलीज की तारीख: 25 फरवरी 2022 … #संजय लीला भंसाली की #गंगूबाई काठियावाड़ी – #आलिया भट्ट और #अजय देवगन अभिनीत 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रतिष्ठित 72वीं बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इसका विश्व प्रीमियर होगा.

कोरोना के कारण टली थी रिलीज डेट

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पिछले साल 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन ऐसी नहीं हो पाया. कोरोना को देखते हुए इसके रिलीज को उस समय टाल दिया गया है. अब फैंस इसे अगले महीने सिनेमाघरों में देख पाएंगे. बता दें कि इसमें आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी हैं.

Also Read: TMKOC: दयाबेन इन तीन डिमांड पूरी होने के बाद शो में करेंगी कमबैक! जानें क्या है ये शर्तें

इस फिल्म से होगी टक्कर

रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ भी अगले महीने 25 तारीख को रिलीज होने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर रणवीर की इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ टकराने वाली है. ऐसे में कौन फिल्म किस पर भारी पड़ने वाली है, ये तो अगले महीने ही पता चलेगा.

आलिया भट्ट के पास है ये सारी फिल्में

आलिया भट्ट की फिल्मों के बारे में बात करें तो वो फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आने वाली है. इसके अलावा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर भी वो चर्चा में है और कुछ समय पहले रणवीर कपूर का पहला लुक शेयर किया था. वहीं, एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी कर रही है.

Exit mobile version