RRR फिल्म की रिलीज से पहले रणबीर कपूर संग सीक्रेट वेकेशन पर रवाना हुई आलिया भट्ट, देखें VIDEO
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक है. दोनों एक दूसरे के साथ लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते है. अब आलिया फिल्म आरआरआर की रिलीज से पहले बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ सीक्रेट वेकेशन पर निकली है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बी-टाउन के मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पंसद करते है. आलिया और रणबीर अक्सर एक दूसरे के साथ लंच और डिनर डेट पर स्पॉट किए जाते है. अब फिल्म आरआरआर रिलीज से पहले आलिया भट्ट और रणबीर को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया. दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है कि वे अपनी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सीक्रेट वेकेशन के लिए रवाना हुए है.
दोनों कपल को एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक मे स्पॉट किया गया. दोनों ने मैचिंग टीशर्ट पहन रखा था. जिसमें वह काफी स्मार्ट लग रहे थे. रणबीर सफेद टी-शर्ट और ब्लैक बॉटम में दिख रहे थे, जबकि आलिया ने ब्लू डिस्ट्रेस्ड जींस और कैट प्रिंट वाली व्हाइट टी पहनी थी.दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पैपराजी ने दोनों कपल को साथ देखकर जब पोज देने के लिए कहा, तो रणबीर ने काफी मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे पहले से ही धीमी गति से चल रहे हैं. यह सुनकर आलिया हंस पड़ी और कैमरों से मुंह फेर लिया. एक बार फिर, जब पैपराजी ने आलिया और रणबीर को रुकने का अनुरोध किया, तो रणबीर ने कहा कि जब कोई चल रहा हो तो तस्वीरें बेहतर आती हैं. उन्होंने कहा, “चलते हुए पिक्चर्स और बेहतर आते हैं, हैना?”
आपको बता दें कि हाल ही में आलिया अपनी फिल्म आरआरआर के प्रमोशन के लिए राम चरण, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली और आमिर खान के साथ नई दिल्ली में थीं. आरआरआर गैंग और आमिर के साथ आलिया की मस्ती करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी हफ्ते आलिया मालदीव बर्थडे वेकेशन से अपनी मां सोनी राजदान और मां शाहीन भट्ट के साथ लौटीं है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय है. इस फिल्म से आलिया और रणबीर कपूर के फर्स्ट लुक आउट हो चुके है. यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.
Posted By Ashish Lata