23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया भट्ट को अल्लू अर्जुन से मिली इस किरदार को निभाने की एनर्जी,लेकिन अपनी चाल को लेकर क्या ये कह दिया..

आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके कठिन किरदार के लिए काफी तारीफ मिल रही है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके कठिन किरदार के लिए काफी तारीफ मिल रही है. उनकी एक्टिंग, उनकी डायलॉग डिलीवरी और उनका आत्मविश्वास से भरा चलना दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहा. लेकिन आलिया ने बताया कि फिल्म में अपनी ही चाल अजीब सी लगी थी और उन्होंने इसका मजाक बना दिया. उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

असल जिंदगी में आलिया को लगता है कि उनका चलना बत्तख की तरह है. आलिया ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा कि, “जब मैं अपने खुद के पैपराज़ी वीडियो देखता हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं अजीब तरह से चलती हूं, एक बतख की तरह. मुझे इसे और अधिक दिलचस्प बनाना था. जब मैंने पुष्पा को देखा. मुझे बस अल्लू अर्जुन के निहित स्वैग से लिया गया था. स्वैग को महसूस करना होगा. इसे एक प्रतिभा के रूप में पहचाना जाना चाहिए.” पुष्पा को देखने के बाद आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने किरदार में उसी ऊर्जा को लाने के लिए अल्लू अर्जुन के स्वैग से प्रेरणा ली.

गंगूबाई काठियावाड़ी सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में से एक बनने के बाद आलिया ने खुद को एक बैंकेबल स्टार के रूप में साबित किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 186 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसे आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.

आलिया भट्ट हाल ही में उस समय चर्चा में आई थी जब आरआरआर टीम से उसके नाराज होने की अफवाहें फैली थी. आलिया ने एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस में सीता की भूमिका निभाई, जिसने दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनकी शुरुआत की. अफवाहें तब फैल गईं जब उसने अपने इंस्टाग्राम फीड से आरआरआर से जुड़े कुछ पोस्ट डिलीट कर दीं. कहा गया कि एडिट के बाद स्क्रीन में कम स्पेस देने की वजह से एक्ट्रेस नाराज थी. हालांकि उन्होंने पोस्ट शेयर कर इन अफवाहों को खारिज किया.

Also Read: यामी गौतम का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ ‘हैक’! ये है एक्ट्रेस का आखिरी पोस्ट

उन्होंने लिखा, “मैंने सुना कि मैंने अपनी ‘आरआरआर’ पोस्ट हटा दिया क्योंकि मैं टीम से परेशान हूं. मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे इंस्टाग्राम के आधार पर धारणा न बनाएं. मैं हमेशा पुराने वीडियो को व्यवस्थित करती हूं. मैं हमेशा से आभारी हूं कि मुझे ‘आरआरआर’ की दुनिया का हिस्सा बनने का मौका मिला. मुझे सीता का किरदार निभाना पसंद था, मुझे राजामौली सर द्वारा निर्देशित किया जाना पसंद था, मुझे उनके साथ काम करना पसंद था. तारक और चरण – मुझे इस फिल्म पर अपने अनुभव के बारे में हर एक चीज पसंद आई.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें