Corona के इस दौर में Sonu Sood से लेकर Alia Bhatt जैसे कलाकार ऐसे कर रहे हैं लोगों की मदद, यहां देखें
Bollywood celebrities helping people on Coronavirus: कोरोनावायरस के इस दौर में जहां अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी देखी जा रही है, वहीं कोरोना से पीड़ितों को खाने की भी काफी परेशानी हो रही है. ऐसे कई परिवार हैं जहां पर हर खाने को लेकर भी परेशानी हो रही है. पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर किसानों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर उभरें, वहीं इस साल भी वो सोशल वेलफेयर में लगे हुए हैं. इसके अलावा इस बार शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, अजय देवगन जैसे कलाकार भी कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
कोरोनावायरस के इस दौर में जहां अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी देखी जा रही है, वहीं कोरोना से पीड़ितों को खाने की भी काफी परेशानी हो रही है. ऐसे कई परिवार हैं जहां पर हर खाने को लेकर भी परेशानी हो रही है. पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर किसानों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर उभरें, वहीं इस साल भी वो सोशल वेलफेयर में लगे हुए हैं. इसके अलावा इस बार शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, अजय देवगन जैसे कलाकार भी कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.
सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद एसओएस अनुरोधों का जवाब दे रहे हैं और उन्होंने टेलीग्राम मोबाइल एप्लिकेशन पर ’इंडिया फाइट्स विद कोविड’ नामक एक चैनल भी खोला है. इस चैनल के साथ, अभिनेता जरूरतमंदों को अस्पतालों, दवाओं और ऑक्सीजन का पता लगा रहा है.
We are trying our best to reach out to you. If there are delays or we miss out.
Then pardon me..Apologies🙏 pic.twitter.com/4NvjrnZ4zP— sonu sood (@SonuSood) April 28, 2021
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना
अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कोविड -19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने के प्रयास में 100 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर्स दान किए हैं. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपनी दिल्ली स्थित फाउंडेशन के लिए 1 करोड़ रुपये कोविड पीड़ितों का दान दिया.
भूमि पेडनेकर
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर COVID संसाधनों को बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित करने में बेहद सक्रिय रही हैं. उसने प्लाज्मा दाताओं की पहचान करने के लिए एक अभियान शुरू किया और लोगों को आगे आने और प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
सलमान खान
सलमान खान ने अपने खाद्य ट्रकों को पुनर्जीवित किया है और मुंबई में फ्रंटलाइन श्रमिकों को भोजन किट वितरित कर रहे हैं. इन किटों में चाय, मिनरल वाटर, बिस्कुट का एक पैकेट और स्नैक्स शामिल हैं जिनमें उपमा या पोहा या वड़ा पाव या पाव भाजी शामिल हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट पत्रकार फेय डिसूजा के साथ मिलकर कोविड -19 रोगियों की मदद कर रही है. अपने अभियान # सर्किलोफ़ॉप के साथ, वह सोशल मीडिया की रजिस्टर्ड नंबर भी साझा कर रही है.
🙏@fayedsouza #CircleOfHope pic.twitter.com/SwAGt7C2VU
— Alia Bhatt (@aliaa08) April 26, 2021
Posted By: Shaurya Punj