Loading election data...

अलीगढ़: आठ वर्षीय बालिका की हत्या कर शव भूसे के ढेर में छुपाया, एक दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए हो गई थी गायब

देर रात तक पुलिस बालिका को तलाश करती रही, लेकिन मिली नहीं. इस मामले में पुलिस ने देर रात गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था. घटना थाना खैर इलाके के शिवाला कला की है.

By अनुज शर्मा | August 7, 2023 4:11 PM

अलीगढ़ : एक दिन पहले घर से लापता हुई आठ वर्षीय बालिका की बर्बरता से हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया गया था. आठ वर्षीय बालिका कक्षा दो कर्पूरी देवी इंटर कॉलेज में पढ़ती थी. वहीं, रविवार शाम को गायब हो गई थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. देर रात तक पुलिस बालिका को तलाश करती रही, लेकिन मिली नहीं. इस मामले में पुलिस ने देर रात गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था. घटना थाना खैर इलाके के शिवाला कला की है.

टीन शेड में भूसे के ढेर में बालिका का शव बरामद
अलीगढ़: आठ वर्षीय बालिका की हत्या कर शव भूसे के ढेर में छुपाया, एक दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए हो गई थी गायब 2

आठ साल की बालिका के साथ सनसनीखेज मामला सामने आया है.आठ वर्षीय किशोरी रिंकी रविवार शाम से गायब थी. परिजनों ने आसपास के इलाके में रिंकी को तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. सोमवार को बालिका की तलाश जारी रही.घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक टीन शेड में भूसे के ढेर में बालिका का शव बरामद हो गया. शव को भूसे से ढककर छुपाया गया था. पुलिस के आला अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Also Read: UP News : सड़क दुर्घटना में चार कांवड़ियों की मौत, चालक को हिरासत में ले लिया , सीतापुर में रोड जाम किया बालिका खेलते समय गायब हुई

पीड़ित की मां ने बताया कि रविवार शाम 6 बजे खेलते हुए गायब हो गई . सब जगह तलाश की लेकिन पता नहीं चला. मृतक बालिका के दादा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम को बालिका खेलते समय लापता हो गई थी. सोमवार की दोपहर में बालिका का शव भूसे के ढेर में मिला है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि खैर इलाके के एक गांव में 8 साल की बालिका खेलते समय गायब हो गई थी.

मामले की जांच पड़ताल जारी : एसएसपी

घरवालों ने काफी तलाश किया. थाना खैर में बच्चे के गायब होने की सूचना दी गई. थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. आज जानकारी मिली की एक घेर में बच्ची की चप्पले दिखाई दी. उसके बाद आसपास ढूंढा गया, तो भूसे में शव बरामद हुआ है. वही पुलिस की फील्ड यूनिट बुलाई गई. घटनास्थल का मुआयना करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूर्व से पंजीकृत मुकदमा को सुसंगत धाराओं में तरमीम करते हुए आगे की वैधानिक और विवेचनात्मक कार्यवाही जारी की गई है. जितने भी संदिग्ध है उनके बारे में जानकारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version