21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh : पैसा खत्म होते ही पत्नी को बता दिया देश के लिए खतरा, एसएसपी ने जांच कराई तो मामला कुछ और ही निकला

तलाक के एवज में पत्नी को लाखों रुपये मिले थे, जिन्हें पति ने खर्च करा दिया था.रुपया खत्म होने पर पति ने पत्नी को छोड़ने की योजना बना रखी थी.

अलीगढ़ : थाना क्वार्सी इलाके के नगला पटवारी इलाके (अलीगढ़) में एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है कि वह एक आईएसआईएस एजेंट है. पति ने इसके माध्यम से एसएसपी से जांच की मांग की थी, लेकिन बाद में यह सच्चाई सामने आई कि पति झूठा आरोप लगाकर अपनी पत्नी से पिंड छुड़ाने की कोशिश कर रहा था. तलाक के एवज में पत्नी को लाखों रुपये मिले थे, जिन्हें पति ने खर्च करा दिया था.रुपया खत्म होने पर पति ने पत्नी को छोड़ने की योजना बना रखी थी, इसलिए उसने झूठे शिकायती पत्र देकर उस पर आईएसआईएस से संबंध बताए. पुलिस की जांच में यह साबित हुआ है कि पति ने अपनी पत्नी का रुपया खर्च कर दिया था और अब उससे पिंड छुड़ाना चाहता था. इसलिए उसने झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर उसे छोड़ने की कोशिश की. यह घटना अलीगढ़ के में हुई थी.

आईएसआईएस से संबंध का लगाया आरोप

बुलंदशहर के रहने वाले सिराज अली की फेसबुक पर हसीना वाडिया से दोस्ती हुई थी. यह दोस्ती शादी में बदल गई. 14 मई 2021 को दोनों ने शादी कर ली. दोनों थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी में रहने लगे. हसीना ने सिराज को बताया था कि उसकी एक 12 साल की बेटी भी है. जिसकी पढ़ाई देहरादून के एक स्कूल में चल रही है. जब सिराज लड़की से मिलने देहरादून गया तो लड़की अनाथ आश्रम में मिली. इस बात को लेकर पति – पत्नी के बीच खटपट होने लगी. इस बीच सिराज को पता लगा कि उसकी पत्नी के खाते में 21 लाख रुपए है. पत्नी ने बताया कि यह रकम पहले पति ने तलाक के एवज में मिली थी.

एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड तक की जांच की मांग कर दी

सिराज गुरुवार को एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा था. सिराज का आरोप था कि पत्नी अलग-अलग धर्म और अलग-अलग नाम की आईडी रखती है. पत्नी के खाते में 21 लाख रुपए और उसे आईएसआईएस का एजेंट बताया. दावा किया कि वह किसी खास मिशन पर है. सिराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी मां के साथ मारपीट करती है. दावा किया कि उसकी पत्नी के पास पुणे और दिल्ली के पते के दो आधार कार्ड मनीषा और पूजा नाम के हैं. सिराज ने हसीना पर आईएसआईएस से जुड़े होने का आरोप भी लगाया. एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड, गृह मंत्रालय, डीजीपी, एसएसपी से पत्नी हसीना वाडिया की जांच एटीएस से कराने की मांग कर दी.

Also Read: Azam Khan: भड़काऊ भाषण पर फिर आफत में सपा दिग्गज आजम खान, हाई कोर्ट ने आवाज का नमूना देने का दिया निर्देश
पत्नी से पिंड छुड़ाने के लिए कर रहा झूठी शिकायतें : सीओ

क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिराज ने हसीना पर कई आरोप लगाए. जिसकी जांच की गई. जिसमें ज्ञात हुआ कि दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई, फिर शादी हुई . हसीना वाडिया का अपने पूर्व पति से तलाक हुआ था. जिसकी एवज में उसे पैसा मिला था. जब तक हसीना के पास पैसा था.सिराज उसका पैसा खर्च कराता रहा. हसीना का पैसा अब खत्म हो गया है. सिराज हसीना को छोड़ना चाहता है. इसीलिए झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाकर शिकायती पत्र दे रहा है. हसीना द्वारा भी पहले दिल्ली में और अलीगढ़ में पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिये गए हैं. दोनों एक दूसरे के खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दे रहे हैं. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन ने बताया कि जांच अभी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें