UP News : किशोरी से दुष्कर्म के बाद जान से मारने का प्रयास, आरोपी सलमान गिरफ्तार, थाना पहुंचे हिंदूवादी संगठन
किशोरी के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी और घटना स्थल पर पहुंचे. आरोपी सलमान को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया.
अलीगढ़ . 11 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म कर जान से मारने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पूर्व महापौर शकुंतला भारती थाना बन्नादेवी पहुंची. जहां आरोपी सलमान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. हिंदूवादी संगठनों में रोष है . किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कठपुला इलाके की घटना, टेंपो चालक है आरोपी
कठपुला इलाके में 11 साल की किशोरी रहती है . जिसकी मां का पता नहीं है. वही 23 साल का टेंपो चालक सलमान रविवार को किशोरी को टेंपो में बैठा ले गया. सलमान किशोरी को ऐलमपुर गढ़िया इलाके में खेतों की तरफ ले गया . वहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब किशोरी विरोध कर चिल्लाने लगी तो सलमान ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की, लेकिन किशोरी के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी और वह घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान आरोपी सलमान को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
एफआइआर होने तक थाना बन्नादेवी बैठे रहे हिन्दूवादी संगठन
थाना बन्नादेवी पुलिस ने घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली है. जान से मारने और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. किशोरी की मेडिकल जांच व इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठन भी थाना बन्नादेवी पहुंच गए. भाजपा की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने कहा कि आरोपी सलमान को जेल से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. जेल की सलाखों के पीछे ही उसका निवास रहेगा. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक मुसलमान है. खिलौना कृत्य किया है. समाज के वातावरण को दूषित करने का काम किया है. ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा.
112 नंबर पर सूचना मिली थी, कार्रवाई कर रहे : एसपी सिटी
इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि ऑटो चालक द्वारा नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ और गलत काम का प्रयास किया गया. मौके पर थाना पुलिस पहुंची. ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है . प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है. आरोपी को जेल भेज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.