अलीगढ़: चंद्रशेखर पर हमले को लेकर आजाद समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन, सरकार से मांगी जेड श्रेणी की सुरक्षा

आक्रोशित कार्यकर्ता इकट्ठा होकर अंबेडकर पार्क के करीब सड़क पर उतर आए. पार्टी के मुखिया पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

By अनुज शर्मा | June 29, 2023 9:03 PM
an image

अलीगढ़. अलीगढ़ में बुधवार को आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद समर्थकों में आक्रोश देखने को मिला.पार्टी के आक्रोशित कार्यकर्ता इकट्ठा होकर अंबेडकर पार्क के करीब सड़क पर उतर आए. पार्टी के मुखिया पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद जेड श्रेणी सुरक्षा और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की.

गरीब लोगों की आवाज है चंद्रशेखर

विरोध प्रदर्शन के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि कहा कि दलितों और गरीब तबके के लोगों की आवाज बनकर उभरे चंद्रशेखर देश के कोने -कोने में पहुंचकर दबे कुचले लोगों की आवाज बुलंद कर रहे हैं. यही बात प्रदेश की सरकार को हजम नहीं हो रही है. यही कारण है कि आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार की देर शाम जान-बूझकर जानलेवा हमला किया गया. जिससे गरीब दबे कुचले लोगों की आवाज दबाया जा सकें.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा. राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ ही आजाद को जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग देने की मांग की गई है. पार्टी की महिला विंग की मुकेश कुमारी ने कहा कि हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि उन्हें सुरक्षा दी जाए.

Exit mobile version