41 राउंड की गिनती के बाद जारी हुआ रिजल्ट, जगदीश सारस्वत बने अलीगढ़ बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, देखें पूरी List

Aligarh Bar Association: अलीगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के 8 पदों के लिए मतगणना कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 9:14 AM

Aligarh News: अलीगढ़ बार एसोसिएशन चुनाव में जगदीश सारस्वत अध्यक्ष, देवेंद्र यादव महासचिव, कौशल कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए. 41 राउंड में चली मतगणना के बाद देर रात परिणाम घोषित किए गए.

अलीगढ़ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के 8 पदों के लिए मतगणना कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हुई. पंजीकृत 2099 अधिवक्ताओं में से 2032 अधिवक्ताओं ने वोट डाले थे, जिनकी गिनती 41 राउंड में देर रात तक पूरी हुई. जिसके बाद परिणाम जारी किए गए.

अध्यक्ष– जगदीश सारस्वत 1148 वोट

महासचिव- देवेंद्र यादव 878 वोट

वरिष्ठ उपाध्यक्ष- संजीव शर्मा 830 वोट

कोषाध्यक्ष– कौशल कुमार

कनिष्ठ उपाध्यक्ष– चेतन कुमार

संयुक्त सचिव प्रकाशन– रामवीर सिंह

संयुक्त सचिव प्रशासन– तेजवीर सिंह

संयुक्त सचिव पुस्तकालय- राजकुमार

अलीगढ़ बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश सारस्वत ने प्रभात खबर को से बात करते हुए कहा कि यह जीत हर अधिवक्ता की जीत है. अधिवक्ताओं की समस्याओं में हमेशा साथ रहना और संघर्ष करना प्राथमिकता में रहेगा.

अलीगढ़ बार एसोसिएशन की मतगणना में निवर्तमान अध्यक्ष बृजेश सिंह, वर्तमान महासचिव संजय पाठक, एडीजीसी गोपाल सिंह राणा, गणेश शर्मा, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, योगेश सारस्वत, अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे. बता दें कि चुनाव के दौरान 96 फीसदी मतदान हुआ था.

Also Read: UP Election 2022: अलीगढ़ में SP-RLD का मंच धड़ाम, बेकाबू भीड़ से भगदड़ की स्थिति, वीडियो वायरल

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version