यूपी में अलीगढ़ बना दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादक जिला, जानें कौन है पहले नंबर पर
सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 610 मेगावाट यूनिट शुरू करने से अब हरदुआगंज तापीय परियोजना ने कुल 1270 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है.
Aligarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ में कासिमपुर पावर हाउस स्थित हरदुआगंज तापीय परियोजना की 660 मेगा वाट यूनिट का उद्घाटन करते ही अलीगढ़ यूपी में दूसरा सबसे बड़ा विद्युत उत्पादक जिला बन गया है. सोनभद्र की अनपरा परियोजना यूपी में सबसे ज्यादा विद्युत उत्पादन करती है.
660 मेगावाट यूनिट से उत्पादन बढ़कर हुआ 1270 मेगावाट
कासिमपुर स्थित हरदुआगंज तापीय परियोजना में अब तक यूनिट 7 में 110 मेगावाट, यूनिट 8 में 250 मेगावाट और यूनिट 9 में 250 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा था. आज सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 610 मेगावाट यूनिट शुरू करने से अब हरदुआगंज तापीय परियोजना ने कुल 1270 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है.
हरदुआगंज तापीय परियोजना के जीएम सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के अंतर्गत अब तक सोनभद्र की अनपरा इकाई 2630 मेगावाट बिजली उत्पादन कर पहले स्थान पर और हरदुआगंज तापीय परियोजना 610 मेगावाट बिजली उत्पादन कर चौथे नंबर पर थी. आज 610 मेगावाट यूनिट शुरू होने से हरदुआगंज तापीय परियोजना की उत्पादन क्षमता 1270 हो गई है. इससे अलीगढ़ जिला यूपी में चौथे स्थान से दूसरे सबसे बड़े विद्युत उत्पादक जिले के रूप में गिनती में आ गया है.
Also Read: Aligarh News: वैष्णो देवी हादसे में बाल-बाल बचे अलीगढ़ के श्रद्धालु, कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
4 जनवरी से पहले की स्थिति
-
प्रथम- सोनभद्र- अनपरा परियोजना- 2630 मेगावाट
-
द्वितीय- झांसी- पारीछा परियोजना- 1140 मेगावाट
-
तृतीय- सोनभद्र- ओबरा परियोजना- 1094 मेगावाट
-
चतुर्थ- अलीगढ़- हरदुआगंज तापीय परियोजना 610 मेगावाट
4 जनवरी से स्थिति
-
प्रथम- सोनभद्र- अनपरा परियोजना- 2630 मेगावाट
-
द्वितीय- अलीगढ़- हरदुआगंज परियोजना- 1270 मेगावाट
-
तृतीय- झांसी- पारीछा परियोजना- 1140 मेगावाट
-
चतुर्थ- सोनभद्र- ओबरा परियोजना- 1094 मेगावाट
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़