अलीगढ़ की भावना ने किया कमाल, बनी मिस यूपी बॉडी बिल्डर, परिवार के विरोध के बाद भी ऐसे हासिल किया मुकाम

Aligarh News: बाडीबिल्डिंग खेल में लड़के अक्सर मुकाम बनाते हुए मिलते हैं लेकिन, किसी लड़की का बाडीबिल्डिंग खेल में प्रतिभाग करना हमेशा से समाज में चुनौती भरा ही रहा है. इस चुनौती को पार करते हुए अलीगढ़ की भावना ने मिस यूपी का खिताब जीत लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2022 6:42 PM

Aligarh News: बाडीबिल्डिंग खेल में लड़के अक्सर मुकाम बनाते हुए मिलते हैं लेकिन, किसी लड़की का बाडीबिल्डिंग खेल में प्रतिभाग करना हमेशा से समाज में चुनौती भरा ही रहा है. इस चुनौती को पार करते हुए अलीगढ़ की भावना ने मिस यूपी का खिताब जीत लिया है. शुरू में परिवार वालों का विरोध झेलने वाली भावना ने मिस यू पी बनकर अपनी प्रतिभा को साबित किया.

बॉडी बिल्डर भावना बनी मिस यूपी

भावना ने मिस्टर व मिस यूपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दो दर्जन से अधिक महिला बॉडी बिल्डरों को पछाड़कर मिस यूपी का किताब हासिल किया. भावना ने 29 मई को गाजियाबाद में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन की ओर से आयोजित मिस्टर व मिस बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में अपने नाम का झंडा गाड़ा. भावना ने चैंपियनशिप में करीब दो दर्जन महिला प्रतिद्वंदियों को पछाड़कर मिस यू पी का खिताब हासिल किया.

Also Read: अखिलेश यादव ने एक तीर से कई निशाने साध किया डैमेज कंट्रोल, आजम खां से मुलाकात में तय हुआ ये बड़ा एजेंडा

बॉडीबिल्डर भावना अलीगढ़ में धनीपुर ब्लॉक के बाबा कॉलोनी निवासी रूपकिशोर की बेटी है. रूपकिशोर पोस्ट ऑफिस से सेवानिवृत्त हैं. भावना अतरौली से डी फार्मा की छात्रा भी है. लड़कों का खेल माने जाने वाले बॉडीबिल्डिंग में जाने के लिए भावना को परिवार जनों का विरोध भी झेलना पड़ा था. लेकिन भावना ने हार नहीं मानी और मिस यू पी बनकर अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया. भावना अलीगढ़ जिले से महिला वर्ग में पहली मिस यूपी खिलाड़ी बन गई है.

ऐसे मिली मंजिल

भावना के पिता रूपकिशोर पोस्ट ऑफिस से रिटायर हैं. भावना ने शुरू में जब बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में जाने की इच्छा जताई, तो परिवार वालों को बड़ा ही अजीब लगा. परिवार वालों के विरोध को झेलने के बाद भावना ने अपनी प्रतिभा को साबित करने की ठान ली थी. अतरौली में एबी ट्रांसफॉरमेशन जिम में संचालक व कोच दीपक शर्मा के दिशा निर्देश में भावना 2 साल से प्रैक्टिस कर रही हैं. कोच दीपक शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि भावना ने 2021 में हैदराबाद में हुई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया था. इस बार गाजियाबाद में भावना ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को शारीरिक सौष्ठव आदि में पछाड़ कर मिस यूपी का खिताब हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version