Aligarh : राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र हासिल करने वाला सीएचसी बना जवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. सयुक्त निदेशक वी के सिंह , उप मुख्य चिकित्साधिकारी राहुल शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर अंकित सिंह सहित स्टाफ को बधाई दी है.

By अनुज शर्मा | August 1, 2023 10:50 PM

अलीगढ़ : सरकारी अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधा के मानकों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां खरा उतरा है . राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है. मंगलवार को जवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ के सदस्यों ने ख़ुशी व्यक्त की है. स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. सयुक्त निदेशक वी के सिंह , उप मुख्य चिकित्साधिकारी राहुल शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर अंकित सिंह सहित स्टाफ को बधाई दी है.

डॉ. अंकित सिंह ने केंद्र को नंबर वन बनाने का उठाया बीड़ा

राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों में अलीगढ़ के अलावा प्रदेश के तीन और जिलेशामिल हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाला जवां चिकित्सालय मण्डल का पहला स्वास्थ्य केन्द्र बन गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अंकित सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र को नंबर वन बनाने का बीड़ा उठाया था. पहले जवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुविधाओं और संसाधनों के लिए जूझता था. इसी दौरान डॉ अंकित की सीएससी प्रभारी के रूप में तैनाती हुई. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मदद से बेहतर कार्य करने, स्टाफ के सहयोग से स्वास्थ्य केन्द्र में बुनियादी सुविधाओं के साथ चिकित्सा के उच्च मानदंडों को क्रियान्वित करने का बीड़ा उठाया और उसे पूरा कर दिखाया.

Also Read: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रावास में युवक की पिटाई, पैरों में नाक रगड़वाकर मंगवाई माफी , वीडियो वायरल
मरीजों को दी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

डॉ अंकित सिंह ने इस उपलब्धि के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रत्येक कर्मचारी की मेहनत और समर्पण एवं सीएमओ के सहयोग को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम का उद्देश्य स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना और सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ आम लोगो तक पंहुचाना हैं.

जवां स्वास्थ्य केन्द्र को मिले 90.48 प्रतिशत अंक

डॉक्टर अंकित सिंह ने बताया राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) की टीम ने 26 और 27 जून को चिकित्सालय का विभिन्न बिंदुओं पर सर्वे किया था. टीम में जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल थे. टीम ने अस्पताल की प्रवेश द्वार से लेकर वार्ड मरीज संसाधन भवन पर बहुत गौर से समीक्षा की थी. और जवां सीएचसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में 90.48 प्रतिशत अंक दिये, जबकि 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केन्द्र को यह प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. इससे पहले जवां स्वास्थ्य केंद्र कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया था. जिला स्तरीय पर्यवेक्षण मार्च में हुआ था. जबकि प्रदेश स्तरीय पर्यावेक्षण अप्रैल 2023 में हुआ. जिसमें सफल होने के बाद राष्ट्रीय पर्यवेक्षण जून में हुआ . उन्नाव अचलगंज सीएचसी को 89.85 प्रतिसत अंक, बाराबंकी सतरिख सीएचसी को 90.60 प्रतिसत अंक, हमीरपुर मुधहा सीएचसी को 90.48 प्रतिशत अंक दिया गया. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक पर प्रदेश के चार जिलों के सीएचसी खरे उतरे हैं. अलीगढ़ का जवां सीएचसी भी मानकों में खरा उतरा है.

Next Article

Exit mobile version