Aligarh Chunav 2022 Voting: अलीगढ़ में 60.49 फीसद वोटिंग, 2017 की तुलना में घटा मतदान प्रतिशत

Aligarh Chunav 2022 First Phase Voting Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 10 फरवरी को अलीगढ़ की सात विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. पढ़े, मतदान में क्या-क्या रहा खास...

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 12:41 AM
an image

मुख्य बातें

Aligarh Chunav 2022 First Phase Voting Live Updates: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 10 फरवरी को अलीगढ़ की सात विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. पढ़े, मतदान में क्या-क्या रहा खास…

लाइव अपडेट

अलीगढ़ में 2017  की अपेक्षा घटा मतदान प्रतिशत

अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़ जिले में पहले चरण में गुरुवार को मतदान हुआ. पिछले साल की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई. देखें विधानसभा वार सीटों पर मतदान प्रतिशत कितना रहा...

सीट- 2017- 2022

  • खैर- 61.87% - 60.8%

  • बरौली- 65.57- 63.1%

  • अतरौली- 59.96%- 57.2%

  • छर्रा- 63.12%- 56.3%

  • कोल- 62.66%- 62.1%

  • अलीगढ़- 66.49%- 62.1%

  • इगलास-66.48 %- 61.80%

अलीगढ़ में 6 बजे तक 60.49 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ में 6 बजे तक 60.49 प्रतिशत मतदान हुआ है. पांच बजे तक 57.25 प्रतिशत मतदान हुआ था.

अलीगढ़ में मतदान खत्म

अलीगढ़ में मतदान खत्म हो गया है. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी वोटिंग जारी है. पांच बजे तक 57.25 प्रतिशत मतदान हुआ था.

अलीगढ़ में पांच बजे तक 57.25 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ में पांच बजे तक 57.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है.

अलीगढ़ इगलास विधानसभा सीट

अलीगढ़ शहर विधानसभा सीट

अलीगढ़ कोल विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ छर्रा विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ चुनाव : अतरौली विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ बरौली विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ खैर विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ के हीरपुर हुसैनपुर में मतदान का बहिष्कार

अलीगढ़ में लोधा के गोंडा के गांव हीरपुर हुसैनपुर के प्राथमिक विद्यालय में दो बूथ में से एक बूथ गोंडा के गांव हीरपुर हुसैनपुर का बूथ दोपहर तक खाली ही रहा, यहां 1720 की पोलिंग है, गांव में परिक्रमा मार्ग के अलावा गांव से पींजरी, सोनोंठ, ल्होर्रा व लोधा से जुड़ने वाली एक भी सड़क सही नहीं है और न ही इलाज के लिए सीएचसी अथवा पीएचसी है. चुनाव बहिष्कार की सूचना पर इगलास व कोल एसडीएम पहुंचे मगर ग्रामीणों ने डीएम के पहुंचने का इंतजार किया.

अलीगढ़ में 3 बजे तक 45.89 प्रतिशत मतदान

  • खैर- 50.1

  • बरौली- 46.36

  • अतरौली- 45.7

  • छर्रा- 44.5

  • कोल- 46.07

  • अलीगढ़- 42.5

  • इगलास- 46

अलीगढ़ में तीन बजे तक 45.89 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ में तीन बजे तक 45.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है.

अलीगढ़ खैर विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ बरौली विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ छर्रा विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ शहर विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ कोल विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ इगलास विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ चुनाव: दोपहर एक बजे तक 32.07 प्रतिशत

अलीगढ़ में दोपहर एक बजे तक 32.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अलीगढ़ का मतदान हर 2 घंटे में दोगुना होता जा रहा है. जहां सुबह 9:00 बजे तक 8.39 प्रतिशत था. वहीं, 11 बजे तक 17.91 और दोपहर एक बजे तक 32 फीसदी से अधिक हो गया. देखें विधानसभाओं में वोटिंग प्रतिशत;

  • खैर- 37.3

  • बरौली- 34.17

  • अतरौली- 31.2

  • छर्रा- 29.4

  • कोल- 28.25

  • अलीगढ़- 26.5

  • इगलास- 32

अलीगढ़ चुनाव: मंडलायुक्त ने किया मतधिकार का प्रयोग

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

अलीगढ़ चुनाव: छर्रा से सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ने डाला वोट

अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा से सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ने अपने मातधिकारी का प्रयोग किया. वहीं, कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह और पुत्र वधू प्रेमलता ने भी वोट डाला.

अखिलेश यादव की चुनाव आयोग से अपील- जल्द ठीक करें ईवीएम

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है,- चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करें. ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है.

अलीगढ़ चुनाव: खैर के टप्पल में भारी हंगामा, अब तक सिर्फ एक वोट पड़ा

खैर विधानसभा के टप्पल थाना क्षेत्र के खुराना गांव में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है. यहां सुबह 7 बजे से अब तक सिर्फ एक वोट पड़ा है. क्षेत्र में विकास कार्य ना होने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. वे धरने पर बैठ गए हैं.

अलीगढ़ की विधानसभाओं में 11 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • खैर - 21.2

  • बरौली - 21.68

  • अतरौली - 18.4

  • छर्रा - 14

  • कोल - 17

  • अलीगढ़ - 15.1

  • इगलास - 18

अलीगढ़ चुनाव:  सुबह 11 बजे तक 17.91 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ में सुबह 11 बजे तक 17.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि धूप निकलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा.

अलीगढ़ चुनाव: छाता विधानसभा सीट

अलीगढ़ चुनाव: कोल विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

अलीगढ़ चुनाव: खैर विधानसभा सीट का सियासी समीकरण 

अलीगढ़ चुनाव: छर्रा विधानसभा का सियासी समीकरण

अलीगढ़ चुनाव: इगलाम के नवलपुर गांव में मतदान का बहिष्कार

अलीगढ़ की इगलास विधानसभा में नवलपुर गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है. यहां लगभग 600 वोटर हैं, जिसमें से 10:30 तक केवल 13 वोट ही पड़े. गांव में विकास धरातल से कोसों दूर है.

अलीगढ़ विधानसभा सीट का सियासी समीकरण

अलीगढ़ चुनाव: इगलास विधानसभा का सियासी समीकरण

अलीगढ़ चुनाव: मंत्री संदीप सिंह ने किया मतदान

अलीगढ़ में मतदान प्रक्रिया जारी है. योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने भी पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया.

अलीगढ़ चुनाव: सात विधानसभा सीटों पर पड़े मतदान

अलीगढ़ में 9 बजे तक कुल 8.39 प्रतिशत मतदाता हुआ है. देखें किस विधानसभा में कितने प्रतिशत मतदान हुआ...

  • खैर- 08%

  • बरौली- 10.31%

  • अतरौली- 06%

  • छर्रा- 08%

  • कोल- 09%

  • अलीगढ़- 7.5%

  • इगलास- 10%

अलीगढ़ चुनाव: सुबह 9 बजे तक 8.26 प्रतिशत मतदान

अलीगढ़ में सुबह 9 बजे तक 8.26 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि धूप निकलने के साथ ही मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा

अलीगढ़ चुनाव: अतरौली में ईवीएम मशीन खराब

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा, अलीगढ़ के अतरौली विधानसभा-73, बूथ 125 पर मशीन खराब हो गई है . चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे

अलीगढ़ चुनाव: 27.65 लाख वोटर चुनेंगे 7 विधायक

अलीगढ़ जनपद की 7 विधानसभा में 27.65 लाख मतदाता 10 फरवरी को 60 प्रत्याशियों में से 7 प्रत्याशियों को विधायक सुनने के लिए वोट करेंगे. 1830 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में से 1592 वैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कर चुके हैं.

अलीगढ़ चुनाव: कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब 

अलीगढ़ में मतदान जारी है. कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब हो गई है, जिसके कारण मतदान शुरू होने में देरी हुई. डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

अलीगढ़ चुनाव: युवक ने शादी से पहले डाला वोट

अलीगढ़ की 7 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखायी दे रहा है. इसी बीच, शादी से पहले दूल्हे के द्वारा वोट डालने का मामला सामने आया है. दूल्हा बनने वाले युवक का कहना है कि वह वोट डालने के बाद शादी की तैयारी करेगा.

अलीगढ़ चुनाव: इगलास सीट पर आज तक बसपा को नहीं मिली जीत

अलीगढ़ की इगलास सीट पर बीजेपी का कब्जा है. यहां अभी तक बसपा को जीत नहीं मिली है. देखें पिछले चुनावों के परिणाम...

  • 2019 (उप चुनाव)- राजकुमार सहयोगी- भाजपा

  • 2017- राजवीर दिलेर- भाजपा

  • 2012- त्रिलोकी राम- रालोद

  • 2007- सुधीर कुमार- सपा

  • 2002- सुंदरलाल- सपा

अलीगढ़ चुनाव: कोल विधानसभा में साढ़े 6 बजे से ही मतदान केंद्रों पर जुटने लगी भीड़ 

अलीगढ़ के कोल विधानसभा मतदान केंद्र पर वोटिंग से पहले ही 6:30 बजे जनता वोट करने के लिए आने लगी थी.

अलीगढ़ चुनाव:  मतदान शुरू

अलीगढ़ में वोटिंग शुरू हो गई है. सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

अलीगढ़ चुनाव 2022: कुछ ही देर में शुरू होगा मतदान

अलीगढ़ की 7 सीटों पर वोटिंग आज है. कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बार मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है.

अलीगढ़ चुनाव: सात विधानसभा सीटों पर कुल मतदाता 

  • खैर- 4,03,515

  • बरौली- 3,79,204

  • अतरौली- 4,01,516

  • छर्रा- 3,86,519

  • कोल- 4,04,737

  • अलीगढ़- 3,86,519

  • इगलास- 3,93,652

अलीगढ़ चुनाव: सीएम योगी ने मतदाताओं से खास अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम...

अलीगढ़ चुनाव: मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

अलीगढ़ की सभी सात विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

अलीगढ़ चुनाव: सात विधानसभा सीटों पर कुल मतदेय स्थल

  • खैर- 265

  • बरौली- 261

  • अतरौली- 291

  • छर्रा- 250

  • कोल- 132

  • अलीगढ़- 91

  • इगलास- 338

यूपी चुनाव के पहले फेज में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 2.28 करोड़

  • पुरुष- 1.24 करोड़

  • महिला- 1.04 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 1,448

UP Election के पहले चरण से जुड़ी जानकारियां

  • कुल जिले- 11

  • कुल सीट- 58

  • कुल प्रत्याशी- 623

  • महिला- 73

अलीगढ़ चुनाव: इगलास विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

  • भाजपा- राजकुमार सहयोगी

  • बसपा- सुशील कुमार

  • कांग्रेस- प्रीति

  • सपा+रालोद गठबंधन- वीरपाल सिंह

अलीगढ़ चुनाव: अतरौली विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

  • भाजपा- संदीप कुमार सिंह

  • बसपा- डॉ. ओमवीर सिंह

  • कांग्रेस- धर्मेंद्र कुमार

  • सपा+रालोद गठबंधन- वीरेश यादव

अलीगढ़ चुनाव: कोल विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

  • भाजपा- अनिल पाराशर

  • बसपा- मोहम्मद बिलाल

  • कांग्रेस- विवेक बंसल

  • सपा+रालोद गठबंधन- शाज इसहाक

अलीगढ़ चुनाव: बरौली विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

  • भाजपा- ठाकुर जयवीर सिंह

  • बसपा- नरेंद्र कुमार शर्मा

  • कांग्रेस- गौरांग देव

  • सपा+रालोद गठबंधन- प्रमोद गौड़

अलीगढ़ चुनाव: छर्रा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

  • भाजपा- ठाकुर रवेंद्र पाल सिंह

  • बसपा- तिलकराज

  • कांग्रेस- अखिलेश कुमार

  • सपा+रालोद गठबंधन- लक्ष्मी धनगर

अलीगढ़ चुनाव: खैर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

  • भाजपा- अनूप वाल्मीकि

  • बसपा- चारू कैन

  • कांग्रेस- मोनिका

  • सपा+रालोद गठबंधन- भगवती प्रसाद

अलीगढ़ चुनाव: शहर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी

  • भाजपा- मुक्ता राजा

  • बसपा- रजिया खान

  • कांग्रेस- सलमान इम्तियाज

  • सपा+रालोद गठबंधन- जफर आलम

अलीगढ़ चुनाव: सात सीटों पर मौजूदा विधायक

  1. कोल- अनिल पाराशर

  2. शहर- संजीव राजा

  3. अतरौली- संदीप सिंह

  4. खैर- अनूप वाल्मीकि

  5. इगलास- राजकुमार सहयोगी

  6. छर्रा- रविंद्र पाल सिंह

  7. बरौली- ठाकुर दलवीर सिंह

अलीगढ़ चुनाव:  मतदान के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जॉब कार्ड

  • बैंक/डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक

  • श्रम मंत्रालय की स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई का स्मार्ट कार्ड

  • भारतीय पासपोर्ट

  • फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज

  • केंद्र/राज्य सरकार से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों की फोटोयुक्त पहचान पत्र

  • सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र

  • यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का कार्ड

अलीगढ़ चुनाव: कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवस्था

  • मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर

  • हैंड सैनेटाइजर

  • ग्लव्स

  • फेस मास्क

  • फेस शील्ड

  • पीपीई किट

  • साबुन, पानी की व्यवस्था

अलीगढ़ में 2017 में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

अलीगढ़ में पिछले साल 2017 में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था. यहां की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

7 विधानसभा में 60 प्रत्याशी

अलीगढ़ में सात विधानसभा सीटें हैं. यहां से 60 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

अलीगढ़ में वोटिंग आज

Aligarh Chunav 2022 First Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 10 फरवरी को अलीगढ़ में भी वोट डाले जाएंगे. अलीगढ़ में विधानसभा की सात सीटें हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

Exit mobile version