6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: घर से एक लाख रुपये लेकर निकला 9वीं का छात्र लापता, अपहरण की जताई जा रही आशंका

अलीगढ़ में स्कूल के लिए निकला छात्र लापता हो गया. छात्र घर से एक लाख रुपये साथ में लेकर निकला था. कान्वेंट स्कूल में कक्षा नौ की पढ़ाई करने वाला छात्र ध्रुव स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन स्कूल से करीब दो सौ मीटर पहले ही वैन से उतर गया.

अलीगढ़ . उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्कूल के लिए निकला छात्र लापता हो गया. खास बात यह है कि छात्र घर से एक लाख रुपये साथ में लेकर निकला था. यह वाकया सोमवार का है. जब एक कान्वेंट स्कूल में कक्षा नौ की पढ़ाई करने वाला छात्र ध्रुव स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन स्कूल से करीब दो सौ मीटर पहले ही वैन से उतर गया. छात्र स्कूल भी नहीं पहुंचा. परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद छात्र का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं सीसीटीवी में गांव के ही युवक के साथ छात्र जाते हुए दिखाई दिया है. हालांकि थाना इगलास पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

शाम तक ध्रुव के घर न पहुंचने पर परिजनों को हुई चिंता

थाना गोंडा क्षेत्र के गांव गदा खेड़ा निवासी अनिल कुमार किसान है और उनका 14 वर्षीय बेटा ध्रुव इग्लाश के ही एक कान्वेंट स्कूल में कक्षा 9 की पढ़ाई कर रहा है. रोजाना की तरह वह सोमवार को वैन से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल से करीब दो सौ मीटर पहले ही ध्रुव ने वैन को पेन खरीदने के बहाने रुकवा लिया, वहीं चालक वैन लेकर स्कूल चला गया. इस बीच ध्रुव लापता हो गया. वहीं देर शाम तक ध्रुव के घर न पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने स्कूल स्टाफ से संपर्क किया तो पता चला कि वह स्कूल आया ही नहीं. इस पर परिजनों की चिंता बढ़ गई है.

Also Read: अलीगढ़ में बसपा नेता हाजी जहीर की मीट फैक्टरी पर आयकर विभाग का छापा, दुबई कनेक्शन की जांच, तीन लोग हिरासत में
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की तफ्तीश

पुलिस ने स्कूल के पास लगे सीसीटीवी खंगाले तो ध्रुव गांव के ही एक युवक के साथ जाते दिखाई दे रहा है. परिजनों ने साथ जा रहे युवक के परिजनों से संपर्क किया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. वहीं ध्रुव पर घर में रखे एक लाख रुपये साथ ले जाने का भी आरोप है. इस मामले में थाना इगलास प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि छात्र गांव के ही एक युवक के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया है , वह घर से एक लाख रुपये ले गया है. वहीं फुटेज के आधार पर छात्र की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें