प्रभात खबर इम्पेक्ट…बायोमेडिकल वेस्ट को कूड़े में फेंकने पर अलीगढ़ के कमिश्नर का बड़ा एक्शन

Aligarh News: बायो मेडिकल वेस्ट को नगर निगम के कूड़ेदान में फेंकने की खबर का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गौरव दयाल ने अलीगढ़ के एडी हेल्थ डॉ वीके सिंह को मामले में कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2022 2:07 PM
an image

Aligarh News: हॉस्पिटल, क्लीनिक, लैब से निकलने वाले खतरनाक बायोमेडिकल वेस्ट को नगर निगम के सामान्य कचरा बॉक्स में डालने को लेकर अब अलीगढ़ के कमिश्नर ने एक्शन लिया है. बता दें कि प्रभात खबर ने यह मामला अलीगढ़ कमिश्नर के संज्ञान में दिया था. अलीगढ़ कमिश्नर ने एडी हेल्थ को मामले पर एक्शन लेने के लिए कहा. एडी हेल्थ ने अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के सीएमओ को मामले में कार्यवाही करने के लिए पत्र जारी कर दिए हैं.

नगर निगम के कूड़ेदान में फैंका जा रहा बायोमेडिकल वेस्ट… 4 जुलाई को प्रभात खबर ने अलीगढ़ के क्वार्सी बाईपास स्थित सरोज नगर के गली नंबर 6 का एक वीडियो व खबर डिस्प्ले की थी. जिसमें देर रात्रि बायोमेडिकल वेस्ट को लाल रंग की पॉलिथीन में भरकर नगर निगम के सामान्य कूड़ेदान में पड़ा हुआ दिखाया गया था.

Also Read: Kanpur: 23 किलो ‘विदेशी’ सोना केस में कारोबारी पीयूष जैन मिली जमानत, हाईकोर्ट ने रखी ये शर्त

अलीगढ़ कमिश्नर ने लिया एक्शन... बायो मेडिकल वेस्ट को नगर निगम के कूड़ेदान में फेंकने की खबर का संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ कमिश्नर गौरव दयाल ने अलीगढ़ के एडी हेल्थ डॉ वीके सिंह को मामले में कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए. एडी हेल्थ डॉ वीके सिंह ने कमिश्नर के निर्देश पर अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मामले में एक्शन लेने के लिए पत्र जारी कर दिए हैं. एडी हेल्थ डॉ वीके सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि अलीगढ़ मंडल के चारों सीएमओ को 5 जुलाई और 14 जुलाई को पत्र लिखकर बायोमेडिकल वेस्ट को कूड़ेदान में फेंकने पर संज्ञान लेने को कहा गया है. पत्र में इसके लिए हॉस्पिटल, लैब, क्लीनिक को जागरूक करना, ट्रेनिंग देना और बायो मेडिकल वेस्ट को सही से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी लिया था एक्शन… बायो मेडिकल वेस्ट को कूड़ेदान में फेंकने वाले प्रभात खबर की खबर पर संज्ञान लेते हुए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलीगढ़ क्षेत्रीय अधिकारी डॉ जे पी सिंह ने भी एक्शन लिया था. क्षेत्रीय अधिकारी डॉ जेपी सिंह ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए जिम्मेदार डिस्पोजल एजेंसी को मामले पर स्पष्टीकरण देने का नोटिस दिया था. साथ ही एडी हेल्थ, नगर आयुक्त, आई एम ए, पीडीए को मामले में सूचित किया था.

रिपोर्ट – चमन शर्मा

Exit mobile version