Loading election data...

Aligarh Crime News: AMU के छात्र फाइक का हुआ अगवा? जांच में जुटी पुलिस

Aligarh Crime Latest News: मेरठ में मोदी नगर के निवासी अली का बेटा मोहम्मद फाइक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनियन स्कूल में 10वीं का छात्र है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 9:26 AM

Aligarh News: एएमयू में यूनियन स्कूल के 10वीं के छात्र दोस्त के घर जाने की कहकर गया था, घर न लौटने पर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है, पर कोई सुराग नहीं मिला. छात्र के अगवा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

मेरठ में मोदी नगर के निवासी अली का बेटा मोहम्मद फाइक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनियन स्कूल में 10वीं का छात्र है. फाइक अपने मौसा राहत अली के पास रहता है, जो एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में हैं. शनिवार को फाइक असाइनमेंट बनाने के लिए अपने दोस्त के घर जाने की कहकर गया.

देर रात तक फाइक नहीं लौटा तो, मौसा राहत अली ने बच्चे को तलाशने की कोशिश की. फाइक न दोस्त के घर गया और न ही घर लौटकर आया. मौसा राहत अली ने सिविल लाइन थाने में देर रात गुमशुदगी दर्ज कराई. रविवार देर रात तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

छात्र के अगवा होने का अंदेशा- फाइक के मौसा राहत अली ने बच्चे के अगवा होने का अंदेशा जताया है. छात्र से रास्ते में मोबाइल छीनने को लेकर एक झगड़ा बताया जा रहा था, उसकी सूचना पर पीआरवी भी पहुंची थी. मगर यह सूचना फर्जी पाई गई थी. पुलिस ने छात्र के दोस्त के घर भी दबिश दी. पुलिस को पता चला कि छात्र अपने घर से 700 रूपए लेकर गया था. घर पर किसी की डांट से नाराज हो जाने की बात भी सामने आई है. छात्र ने अपने एक किसी अन्य दोस्त से 500 रूपए भी उधार मांगे थे, पर दोस्त ने देने से इनकार कर दिया था.

Also Read: UP Crime News: अलीगढ़ में होटल मैनेजर की दिन-दहाड़े हत्या, शव को हाईवे पर फेंक भागे अपराधी

Next Article

Exit mobile version