Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन कल, पहली बार एक साल में दो बार आयोजन

19 दिसंबर को अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे. इस साल ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक साल में दो बार नुमाइश का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 2:48 PM

Aligarh News: 141 साल पुरानी अलीगढ़ नुमाइश के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब 1 साल में 2 बार नुमाइश का उद्घाटन होगा. इस साल 2021 के जनवरी-फरवरी में नुमाइश का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया था. कल 19 दिसंबर को अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे.

19 दिसंबर को अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन

141वीं राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानी अलीगढ़ नुमाइश 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक लगेगी. कल 19 दिसंबर को अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे, जिनके साथ राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद सतीश गौतम, मेयर फुरकान अहमद, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह के साथ अन्य विधायक उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे.

एक साल में दूसरी बार होगा अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन

अलीगढ़ की नुमाइश में अधिकतर देखा गया है कि यह साल में एक बार जनवरी-फरवरी में आयोजित होती है, परंतु इस साल 2021 में पहली बार अलीगढ़ नुमाइश दो बार आयोजित हो रही है. एक बार जनवरी-फरवरी में नुमाइश का आयोजन हुआ था, तब केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने नुमाइश का उद्घाटन किया था. दूसरी बार अब कल 19 दिसंबर को नुमाइश का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 20 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन, दो हजार पदों के लिए होगा सेलेक्शन
अलीगढ़ नुमाइश के बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • 19 दिसंबर- नुमाइश का शुभारंभ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा द्वारा

  • 20 दिसंबर- राजस्थानी नाइट में मामे खान की प्रस्तुति

  • 21 दिसंबर- अस्तित्व बैंड नाइट

  • 22 दिसंबर- सूफी सिंगर सलमान अली की प्रस्तुति

  • 23 दिसंबर- बॉलीवुड सिंगर फीमेल ध्वनी भानूशाली नाइट

  • 24 दिसंबर- डांस दीवाने 3 फाइनलिस्ट सोहेल खान की नाइट

  • 25 दिसंबर- लाफ्टर नाइट में सुरेश अलबेला, परितोष त्रिपाठी की प्रस्तुति

  • 27 दिसंबर- बॉलीवुड सिंगर स्टेबिन बेन नाइट

  • 28 दिसंबर- फोक डांस ऑफ इंडिया

  • 29 दिसंबर- पंजाबी सिंगर अकाशा नाइट

  • 30 दिसंबर- रुचिका जांगिड़ नाइट

  • 31 दिसंबर- मुशायरा में वसीम बरेलवी, जोहर कानपुरी

  • 1 जनवरी- अलीगढ़ स्टार अतुल पंडित नाइट

  • 2 जनवरी- पंजाबी सिंगर काका नाइट

  • 3 जनवरी- शाम शहीदों के नाम

  • 4 जनवरी- रैम्पर आरसीआर नाइट

  • 5 जनवरी- यासिर देसाई की बॉलीवुड म्यूजिक नाइट

  • 6 दिसंबर- कवि सम्मेलन में विष्णु सक्सेना आदि कवि

  • 7 जनवरी- बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार की प्रस्तुति

  • 8 जनवरी- बृज नाइट में गीतांजलि वर्मा, हेमंत बृजवासी की प्रस्तुति

  • 9 जनवरी- स्टार नाइट अभिजीत भट्टाचार्य की प्रस्तुति

  • 10 जनवरी- नुमाइश का समापन

सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध रहेगी नुमाइश

अलीगढ़ नुमाइश के प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस बार नुमाइश के कृष्णांजलि, मुक्ताकाश मंच और कोहिनूर मंच पर होने वाले कार्यक्रमों को अलीगढ़ महोत्सव के फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल पर लाइव देखने की व्यवस्था की गई है. नुमाइश के कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग ट्विटर, नुमाइश वेबसाइट, इंस्टाग्राम, नुमाइश एप पर देखने के लिए अपलोड किया जाएगा.

रिपोर्ट चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version