Aligarh News: अलीगढ़ को 25 में से 5 इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं. बसों के चार्जर, कंडक्टर, ड्राइवर और किराया तय होते ही इलेक्ट्रिक बसें अलीगढ़ की सड़कों पर दौड़ती दिखेंगी. शहर में इलेक्ट्रिक बसों के लिए रूट भी तय कर लिए गए हैं.
अलीगढ़ को फिलहाल 25 में से 5 इलेक्ट्रिक बसें मिली हैं. बाकी 20 बसें जल्दी उपलब्ध होंगी. अलीगढ़ कमिश्नरी में सांसद सतीश गौतम, महापौर मोहम्मद फुरकान, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, कमिश्नर गौरव दयाल, नगर आयुक्त गौरंग राठी ने पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर बस सेवा व चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया.
Also Read: Omicron in Aligarh: अलीगढ़ में ओमिक्रोन की एंट्री, नाइजीरिया और सऊदी अरब से लौटे युवक मिले संक्रमित
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान ने प्रभात खबर को बताया कि बसें तो प्राप्त हो गई हैं, पर बसों के चार्जर, कंडक्टर, ड्राइवर और किराया तय होना बाकी है. किराया तय होने के बाद दो-तीन दिन में इलेक्ट्रिक बस शहर के पांचों रूट पर शुरू की जाएंगी.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, 1,200 बीएलओ को ट्रेंड करने पर मिला सम्मान
-
महेशपुर से छर्रा अड्डा: महेशपुर तिराहा, धौर्रा माफी, क्वार्सी चौराहा, बाईपास, एटा चुंगी, नौरंगाबाद, छर्रा अड्डा पुल
-
मथुरा रोड से हरदुआगंज चौराहा: शिवदान सिंह कॉलेज, सासनीगेट, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधी पार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, क्वार्सी चौराहा, तालानगरी, हरदुआगंज चौराहा
-
मडराक से मेडिकल कॉलेज: मडराक, मुकुंदपुर, राठी हॉस्पिटल, सासनीगेट चौराहा, हाथरस अड्डा, मदार गेट, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज चौराहा, तहसील तिराहा, तस्वीर महल, कलेक्ट्रेट, दोदपुर चौराहा और मेडिकल कॉलेज
-
हरदुआगंज चौराहा से मेहरावल: हरदुआगंज चौराहा, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई अस्पताल, दुबे का पड़ाव, गांधी पार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूत मिल चौराहा, सारसौल फल मंडी और मेहरावल
-
खेरेश्वर चौराहे से बौनेर: खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल, सूत मिल चौराहा, तहसील तिराहा, रसलगंज चौराहा, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे का पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा
इलेक्ट्रिक बस फुल एसी है. सर्दियों में गर्माहट के लिए ब्लोअर चलाने की व्यवस्था है. बस के अंदर क्लिच और गियर नहीं है. बस 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है, पर इसकी रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा की ही रखी जाएगी. बस 30 सीटर है. खड़े होने के लिए 20 हैंगर भी लगे हैं. बस में 5 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, जिनकी हर समय रिकॉर्डिंग रहेगी. बस में एक एलईडी लगी होगी, जिस पर मेट्रो ट्रेन की तरह आने वाले स्टॉपेज की जानकारी डिस्प्ले होगी.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़