Aliagrh News: अलीगढ़ को मिलीं 10 और इलेक्ट्रिक बसें, 2 रूट पर पहले से चल रही हैं 5 बसें

अलीगढ़ को 10 और इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं. अब अलीगढ़ में 15 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिनमें से 5 बसें 2 रूट पर चलने भी लगीं हैं. अब जल्दी ही 3 अन्य निर्धारित रूटों पर भी ई बसें चलना शुरू हो जाएंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 6:00 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ के 2 रूट पर पहले से 5 इलेक्ट्रिक बसें पहलू से संचालित हो रहीं हैं. अब 10 और इलेक्ट्रिक बसें अलीगढ़ को मिल गई हैं. अब जल्दी ही अन्य 3 रूटों पर भी इलेक्ट्रिक बसें चलती हुई दिखाई देंगी.

अलीगढ़ को मिलीं 10 और इलेक्ट्रिक बसें

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद परवेज खान ने प्रभात खबर को बताया कि अलीगढ़ को 10 और इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं. अब अलीगढ़ में 15 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिनमें से 5 बसें 2 रूट पर चलने भी लगीं हैं. अब जल्दी ही 3 अन्य निर्धारित रूटों पर भी ई बसें चलना शुरू हो जाएंगी. सभी 15 बसों का परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन था लिया गया है. अलीगढ़ को कुल 25 इलेक्ट्रिक बसें अलोर्ट हुईं थीं, 10 और बसें आना शेष रह गईं हैं.

ई पेमेंट समेत ये हैं इलेक्ट्रिक बस में सुविधाएं

इलेक्ट्रिक बस में 5 रुपए से 50 रुपए तक का किमी के हिसाब से किराया है. कैश और ऑनलाइन टिकट लेने की सुविधा है. इलेक्ट्रिक बस फुल एसी है. सर्दियों में गर्माहट के लिए ब्लोअर चलाने की व्यवस्था है. यह बस 30 सीटर है. खड़े होने के लिए 20 हैंगर भी लगे हैं. बस में 5 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, जिनकी हर समय रिकॉर्डिंग रहेगी. बस में एक एलईडी लगी होगी, जिस पर मेट्रो ट्रेन की तरह आने वाले स्टॉपेज की जानकारी डिस्प्ले होगी. सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी.

Also Read: आगरा में कुरियर कंपनी के कर्मचारियों से 200 किलो चांदी की लूट, जांच में जुटी पुलिस
इन 2 रूट पर चल रही हैं 5 इलेक्ट्रिक बसें

पहला रूट खेरेश्वरधाम चौराहे से बौनेर तिराहा तक है. इसमें खेरेश्वरधाम चौराहा, नादा पुल, सूतमिल, तहसील तिराहा, रसलगंज, गांधीपार्क बस अड्डा, दुबे पड़ाव, एटा चुंगी चौराहा, धनीपुर मंडी, बौनेर तिराहा स्टापेज है. दूसरा रूट हरदुआगंज चौराहे से महरावल तक है. इसमें हरदुआगंज, तालानगरी, क्वार्सी चौराहा, गांधी आई हास्पिटल, दुबे का पड़ाव, गांधीपार्क बस अड्डा, रसलगंज, सूतमिल, सारसौल, फलमंडी और महरावल स्टापेज हैं.

Also Read: अलीगढ़ में इलेक्ट्रिक बस सेवा हुईं शुरू, ये है किराया

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version